सुंदरबन में बीएसएफ ने 19 बांग्लादेशी मछुआरों को किया गिरफ्तार, जांच जारी
बीएसएफ ने सुंदरबन में भारतीय जल क्षेत्र से 19 बांग्लादेशी मछुआरों को गिरफ्तार किया है। ये मछुआरे फिरोजपुर इलाके के रहने वाले हैं। बीएसएफ ने इन्हें सुंदरबन तटीय थाने को सौंप दिया है जहाँ पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या वे रास्ता भटक गए थे या घुसपैठ का प्रयास कर रहे थे।

राज्य ब्यूरो, जागरण, कोलकाता। सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने बंगाल के सुंदरबन इलाके में भारतीय जल क्षेत्र से 19 बांग्लादेशी मछुआरों को गिरफ्तार किया है। वे बांग्लादेश के फिरोजपुर इलाके के रहने वाले हैं।
बीएसएफ ने उन्हें सुंदरबन तटीय थाने को सौंप दिया है। पुलिस उनसे पूछताछ करके पता लगाने की कोशिश कर रही है कि वे रास्ता भटक कर भारतीय जल सीमा में प्रवेश कर गए थे या घुसपैठ के प्रयास में थे। वे मछुआरे हैं या नहीं, इसकी भी जांच की जा रही है।
कई बांग्लादेशी नागरिक हो चुके हैं गिरफ्तार
मालूम हो कि बांग्लादेश में पिछले साल शेख हसीना की सरकार के पतन के बाद वहां से बहुत से लोग जलमार्ग से भारत में घुसपैठ की कोशिश कर रहे हैं। कई बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार भी किया जा चुका है। केंद्र सरकार की ओर से भारत-बांग्लादेश जल सीमा पर निगरानी भी कड़ी की गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।