Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुंदरबन में बीएसएफ ने 19 बांग्लादेशी मछुआरों को किया गिरफ्तार, जांच जारी

    Updated: Mon, 15 Sep 2025 11:30 PM (IST)

    बीएसएफ ने सुंदरबन में भारतीय जल क्षेत्र से 19 बांग्लादेशी मछुआरों को गिरफ्तार किया है। ये मछुआरे फिरोजपुर इलाके के रहने वाले हैं। बीएसएफ ने इन्हें सुंदरबन तटीय थाने को सौंप दिया है जहाँ पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या वे रास्ता भटक गए थे या घुसपैठ का प्रयास कर रहे थे।

    Hero Image
    सुंदरबन में बीएसएफ ने 19 बांग्लादेशी मछुआरों को किया गिरफ्तार (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, जागरण, कोलकाता। सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने बंगाल के सुंदरबन इलाके में भारतीय जल क्षेत्र से 19 बांग्लादेशी मछुआरों को गिरफ्तार किया है। वे बांग्लादेश के फिरोजपुर इलाके के रहने वाले हैं।

    बीएसएफ ने उन्हें सुंदरबन तटीय थाने को सौंप दिया है। पुलिस उनसे पूछताछ करके पता लगाने की कोशिश कर रही है कि वे रास्ता भटक कर भारतीय जल सीमा में प्रवेश कर गए थे या घुसपैठ के प्रयास में थे। वे मछुआरे हैं या नहीं, इसकी भी जांच की जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कई बांग्लादेशी नागरिक हो चुके हैं गिरफ्तार

    मालूम हो कि बांग्लादेश में पिछले साल शेख हसीना की सरकार के पतन के बाद वहां से बहुत से लोग जलमार्ग से भारत में घुसपैठ की कोशिश कर रहे हैं। कई बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार भी किया जा चुका है। केंद्र सरकार की ओर से भारत-बांग्लादेश जल सीमा पर निगरानी भी कड़ी की गई है।

    'SIR में मिली गड़बड़ी तो...', बिहार मतदाता पुनरीक्षण पर रोक की मांग सुप्रीम कोर्ट में खारिज