Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BSF में 17 हजार से अधिक भर्तियों की तैयारी, 16 नई बटालियन का होगा गठन; पाकिस्तान से तनाव के बीच सरकार कर रही प्लानिंग

    Updated: Mon, 05 May 2025 06:15 AM (IST)

    बीएसएफ पाकिस्तान एवं बांग्लादेश से लगती कुल 6726 किलोमीटर लंबी सीमा की रक्षा करती है। इनमें 2290 किलोमीटर पाकिस्तान से लगती अंतरराष्ट्रीय सीमा व 339 किलोमीटर लंबी नियंत्रण रेखा और 4097 किलोमीटर बांग्लादेश से लगती सीमा है। इन दोनों सीमाओं का लगभग 1047 किलोमीटर नदी क्षेत्र एवं गहन वन क्षेत्र होने के कारण बाड़ रहित है।

    Hero Image
    बटालियनों के गठन के लिए वित्त मंत्रालय समेत कुछ अंतिम स्वीकृतियां लंबित हैं (फाइल फोटो)

    पीटीआई, नई दिल्ली। पहलगाम आतंकी हमले के मद्देनजर रक्षा तैयारियों के बीच सरकार जल्द ही सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) को लगभग 17 हजार जवानों की 16 नई बटालियनें गठित करने और दो नए फील्ड हेडक्वार्टर स्थापित करने की अंतिम स्वीकृति प्रदान करने जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरकार इसे सैद्धांतिक स्वीकृति दे चुकी है। बीएसएफ के पास पाकिस्तान और बांग्लादेश से लगती सीमाओं की रक्षा की जिम्मेदारी है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इन बटालियनों के गठन के लिए वित्त मंत्रालय समेत कुछ अंतिम स्वीकृतियां लंबित हैं जिन्हें जल्द प्रदान किया जा सकता है।

    कई स्वीकृतियां अंतिम दौर में

    स्वीकृति मिलने के बाद बीएसएफ इन बटालियनों में महिला एवं पुरुषों का भर्ती अभियान शुरू करेगी, फिर उन्हें प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। लिहाजा इन बटालियनों के गठन में पांच से छह वर्ष का समय लगने की संभावना है। वर्तमान में दोनों सीमाओं की रक्षा के लिए बीएसएफ में 193 बटालियनें हैं और एक बटालियन में एक हजार से अधिक जवान होते हैं।

    सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बीएसएफ के दो फील्ड हेडक्वार्टर को भी स्वीकृति प्रदान की है। इनमें से एक जम्मू व पंजाब में पाकिस्तान से लगती अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा बढ़ाने के लिए जम्मू में स्थापित किया जाएगा, जबकि दूसरा बांग्लादेश से लगती सीमा पर चौकसी बढ़ाने के लिए मिजोरम में स्थापित किया जाएगा।

    अधिकारियों के अनुसार, 2.7 लाख कर्मियों वाली बीएसएफ ने कुछ वर्ष पहले बढ़ती चुनौतियों एवं सुरक्षा के तेजी से बदलते परिदृश्य के मद्देनजर 20-21 नई बटालियनें गठित करने का प्रस्ताव गृह मंत्रालय को भेजा था। सरकार अंतत: 16 नई बटालियनों के गठन पर सहमत हुई है।

    यह भी पढ़ें: राजस्थान में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर BSF की बड़ी कार्रवाई, पाकिस्तानी रेंजर को किया गिरफ्तार

    comedy show banner
    comedy show banner