Call Drop in India: 5G की हो रही तैयारी लेकिन देश के 91 प्रतिशत लोग काल ड्राप से परेशान
Call Drop in India आनलाइन प्लेटफार्म लोकलसर्किल के एक सर्वेक्षण के अनुसार देश में करीब 91 प्रतिशत लोग काल ड्राप और काल नेटवर्क से दुखी हैं। 82 प्रतिशत लोगों का कहना है कि उन्हें नेटवर्क की समस्या से निपटने के लिए वाईफाई काल का सहारा लेना पड़ता हैं।

नई दिल्ली, एजेंसी। देश में जल्द ही 5जी सेवा शुरू करने की तैयारी चल रही है। जियो ने तो इसी साल इसकी लांचिंग की भी बात कह दी है। लेकिन फिलहाल देश की जनता काल ड्राप (Call Drop in India) से परेशान है। देश में करीब 91 प्रतिशत लोग 'काल ड्राप' और काल नेटवर्क से दुखी हैं। आनलाइन प्लेटफार्म लोकलसर्किल के अनुसार, काल की गुणवत्ता पर केंद्रित एक सर्वेक्षण भारत के 339 जिलों में किया गया। सर्वेक्षण में पाया गया कि 91 प्रतिशत लोग काल नेटवर्क और काल ड्राप जैसी समस्या का सामना कर रहे हैं। जबकि 82 प्रतिशत लोगों को नेटवर्क की समस्या से निपटने के लिए डाटा या वाईफाई काल का सहारा लेना पड़ता हैं।
50 प्रतिशत तक काल करने में आती है परेशानी
यह पूछे जाने पर कि पिछले तीन महीनों में उनके लगभग कितने प्रतिशत काल को खराब नेटवर्क या काल ड्राप का सामना करना पड़ा, इस पर 37 प्रतिशत ने कहा कि 20 से 50 प्रतिशत काल में इस तरह की परेशानी आई। सर्वेक्षण में 8,364 लोगों में से 91 प्रतिशत ने कहा कि वे काल नेटवर्क और ड्राप काल से परेशान हैं, जबकि 56 प्रतिशत लोगों का कहना था कि यह गंभीर समस्या है। यह सर्वेक्षण देशभर में 31,000 से अधिक लोगों की प्रतिक्रिया पर आधारित है।
5G की चल रही तैयारी
देश में जल्द ही कुछ दिनों में 5जी सेवा मिलने वाली है। देश की सबसे बड़ी टेलिकाम कंपनी जियो (Reliance Jio) ने इसका दावा किया है। जियो के अनुसार वह दीवाली पर बड़े महानगरों में इसे लांच करने वाले हैं। कंपनी ने इसको लेकर सारी तैयारियां कर ली है और दिसंबर 2023 तक पूरे देश में पहुंचाने का भी वादा किया है। एयरटेल ने भी इसी तरह का दावा किया है। जानकारों की मानें तो 5जी के आने से इंटरनेट की रफ्तार दस गुना तक बढ़ सकती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।