Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अर्द्धसैनिक बलों को रिटायरमेंट के आखिरी दिन मिलेगी ऑनरेरी रैंक, पेंशन पर नहीं पड़ेगा असर

    Updated: Thu, 29 May 2025 08:30 PM (IST)

    केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सीआरपीएफ एसएसबी आइटीबीपी सीआइएसएफ बीएसएफ और असम राइफल्स के जवानों के लिए एक नई पहल की है। इसके तहत अब इन बलों के जवानों को सेवानिवृत्ति के दिन प्रोन्नति दी जाएगी। यह प्रोन्नति मानद होगी और सिपाही से लेकर उप निरीक्षक स्तर तक के जवानों पर लागू होगी।

    Hero Image
    केंद्रीय अ‌र्द्धसैनिक बलों और असम राइफल्स के जवानों को सेवानिवृति के दिन प्रोन्नति दिया जाएगा। (फाइल फोटो)

    जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। सीआरपीएफ, एसएसबी, आइटीबीपी, सीआइएसएफ, बीएसएफ जैसे केंद्रीय अ‌र्द्धसैनिक बलों और असम राइफल्स के जवानों को सेवानिवृति के दिन प्रोन्नति दिया जाएगा। इसके तहत जिस पद जवान सेवानिवृत हो रहा है, उससे एक पद ऊपर होकर सेवानिवृति होगा। केंद्रीय गृह व सहकारिता मंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन के बाद गृह मंत्रालय इसे लागू कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेवानिवृति के बाद मिलने पेंशन पर नहीं पड़ेगा असर

    गृह मंत्रालय के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार सेवानिवृति के दिन दिया गया एक स्तर ऊपर का पद मानद होगा और इसका जवान को सेवानिवृति के बाद मिलने पेंशन और अन्य वित्तीय लाभों पर कोई असर नहीं पड़ेगा। यह सिपाही से लेकर उप निरीक्षक तक के जवानों पर लागू होगा। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि सेवानिवृति के दिन प्रोन्नति देने का उद्देश्य कर्मियों में आत्मसम्मान व गर्व की भावना लाने के साथ ही उनका मनोबल बढ़ाना है।

    नई व्यवस्था के तहत केंद्रीय अ‌र्द्धसैनिक बलों में सेवानिवृति के दिन कांस्टेबल को हेड कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल को सहायक उपनिरीक्षक, सहायक उपनिरीक्षक को उप निरीक्षक और उप निरीक्षक को निरीक्षक के पद पर प्रोन्नत किया जाएगा। इसी तरह से असम राइफल्स में राइफलमैन को हवलदार, हवलदार को वारंट अधिकारी, वारंट अधिकारी को नायब सूबेदार और नायब सूबेदार को सूबेदार के पद सेवानिवृति मिलेगी। 

    यह भी पढ़ेंBSF की महिला अधिकारी नेहा भंडारी, जिन्होंने दुश्मनों को चुन-चुन कर बनाया निशाना