Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tamil Nadu: प्रेम संबंधों में कार ने बाइक को मारी टक्कर, किशोर की मौत; DMK नेता का पोता गिरफ्तार

    Updated: Fri, 01 Aug 2025 06:52 AM (IST)

    चेन्नई में 28 तारीख को एक कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी थी जिसमें उसकी मौत हो थी। वहीं अब इस मामले में नया खुलासा हुआ है। चेन्नई में तीन युवकों जिनमें से एक DMK पार्षद का पोता है सभी को रेंज रोवर कार द्वारा एक दोपहिया वाहन को टक्कर मारने के बाद गिरफ्तार किया गया है। पीछे बैठे कॉलेज छात्र नितिन साई की मौत हो गई।

    Hero Image
    प्रेम संबंधों में कार ने बाइक को मारी टक्कर, किशोर की मौत (सांकेतिक तस्वीर)

     डिजिटल डेस्क, चेन्नई। चेन्नई में 28 तारीख को एक कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी थी जिसमें उसकी मौत हो थी। वहीं, अब इस मामले में नया खुलासा हुआ है। चेन्नई में तीन युवकों जिनमें से एक DMK पार्षद का पोता है, सभी को रेंज रोवर कार द्वारा एक दोपहिया वाहन को टक्कर मारने के बाद गिरफ्तार किया गया है। पीछे बैठे कॉलेज छात्र नितिन साई की मौत हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छात्रों के बीच हुई थी झड़प

    शुरुआत में इसे एक दुर्घटना माना गया था। लेकिन पुलिस जांच में पता चला कि युवकों ने सोमवार को जानबूझकर दोपहिया वाहन को टक्कर मारी थी। जांचकर्ताओं का कहना है कि दो युवकों और एक छात्रा के बीच प्रेम संबंध को लेकर छात्रों के दो समूहों के बीच झड़प हो गई थी।

    पुलिस ने बताया कि नेता के पोते, चंद्रू, जो एक छात्र है, उससे इस मामले को सुलझाने के लिए कहा गया था। चंदू ने दूसरे समूह को व्यक्तिगत रूप से धमकाने की कोशिश की, जो दो बाइकों पर सवार होकर निकल गए।

    पुलिस ने बताया कि उनका असली निशाना वेंकटेशन और उसका दोस्त एक बाइक पर तेजी से भाग गए, जबकि कार ने दूसरी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे पीछे बैठे नितिन साईं की मौत हो गई और गाड़ी चला रहे अभिषेक घायल हो गए। सिर में गंभीर चोट लगने से 19 वर्षीय नितिन की मौके पर ही मौत हो गई।

    हत्या के आरोप में चार छात्रों को गिरफ्तार किया

    पुलिस ने हत्या के आरोप में चार छात्रों को गिरफ्तार किया है, साथ ही कुछ अन्य धाराएं भी लगाई हैं। पुलिस कार में सवार चौथे छात्र की तलाश कर रही है।