Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्व टीएमसी नेता शेख शाहजहां की और बढेंगी मुश्किलें, CBI ने बैंककर्मियों से खातों की मांगी जानकारी 

    Updated: Fri, 24 Oct 2025 10:21 PM (IST)

    सीबीआई ने संदेशखाली में शेख शाहजहां के करीबियों और बैंक कर्मियों से पूछताछ की। यह पूछताछ राशन वितरण घोटाला, ईडी अधिकारियों पर हमला और जमीन हड़पने के आ ...और पढ़ें

    Hero Image

    संदेशखाली में सीबीआई की पूछताछ जारी

    राज्य ब्यूरो, जागरण, कोलकाता। सीबीआइ की एक टीम ने बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली में एक सरकारी बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र में पूर्व टीएमसी नेता शेख शाहजहां के करीबियों से लंबी पूछताछ की है। यह कार्रवाई शाहजहां के खिलाफ राशन आवंटन घोटाले, ईडी अधिकारियों पर हमले और जमीन कब्जे के आरोपों से जुड़ी जांच का हिस्सा थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संदेशखाली में सीबीआई की पूछताछ जारी

    गुरुवार को चार सदस्यीय सीबीआइ की टीम ने बैंककर्मियों से भी पूछताछ की और शाहजहां के वित्तीय लेनदेन से जुड़ी जानकारी मांगी। सूत्रों के अनुसार जांच अधिकारी यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि शाहजहां के किन खातों के जरिये लेनदेन होता था और किन लोगों के बीच पैसों का आदान-प्रदान होता था। बता दें कि शाहजहां के करीबियों पर ईडी अधिकारियों पर हमले का आरोप है।

    टीएमसी नेता के वित्तीय लेनदेन की जांच

    पांच जनवरी, 2024 को जब ईडी की टीम राशन आवंटन घोटाले की जांच के लिए संदेशखाली गई थी, उस समय शाहजहां के समर्थकों ने केंद्रीय एजेंसियों के अधिकारियों पर हमला कर दिया था। अदालत के आदेश पर हमले की जांच का जिम्मा सीबीआइ को सौंपा गया था। शाहजहां पर राशन आवंटन घोटाले में शामिल होने का आरोप है। इसके अलावा पूर्व टीएमसी नेता तथा उसके सहयोगियों के खिलाफ संदेशखाली में जबरन लोगों की जमीन कब्जा करने तथा महिलाओं का यौन शोषण करने का भी आरोप है।