Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केंद्र सरकार की 40 लाख पोस्ट में से कितनी खाली? संसद में उठे सवाल पर मंत्री जितेंद्र सिंह ने दिया ये जवाब

    Updated: Thu, 24 Jul 2025 05:21 PM (IST)

    केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने राज्यसभा में बताया कि केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में 40 लाख से अधिक स्वीकृत पद हैं। उन्होंने यह भी कहा कि पदों का रिक्त होना और भरा जाना एक सतत प्रक्रिया है जो आवश्यकता के आधार पर पूरी की जाती है। सरकार सीधी भर्ती के माध्यम से खाली पदों को भरने के लिए मिशन मोड में काम कर रही है।

    Hero Image
    मंत्री से केंद्र सरकार के सभी विभागों में रिक्त पदों की जानकारी मांगी गई थी (फाइल फोटो)

    पीटीआई, नई दिल्ली। केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों और मंत्रालयों में 40 लाख से अधिक स्वीकृत पद हैं। यह जानकारी केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने राज्यसभा में दी। मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि पदों का रिक्त होना और भरा जाना लगातार चलने वाली प्रक्रिया है और आवश्यकता के आधार पर इसे पूरा किया जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल मंत्री से केंद्र सरकार के सभी विभागों विशेषकर रेलवे, डिफेंस, गृह मंत्रालय और डाक विभाग में रिक्त पदों और रिक्तियों की कुल संख्या का विवरण मांगा गया था। इसके जवाब में कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने बताया कि खाली पदों और की गई नियुक्तियों का विवरण संबंधित मंत्रालयों व विभागों द्वारा रखा जाता है।

    'मिशन मोड में हो रही भर्ती'

    राज्यसभा में प्रश्न के लिखित जवाब में जितेंद्र सिंह ने बताया कि केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों व विभागों में पद का खाली होना और उन्हें भरना एक सतत प्रोसेस है, जो पद और जरूरत पर निर्भर करता है। मंत्री ने यह भी कहा कि व्यय विभाग की पे रिसर्च यूनिट विभिन्न मंत्रालयों व विभागों में स्वीकृत पदों और पदस्थ व्यक्तियों से संबंधित आंकड़ों वाली वार्षिक रिपोर्ट प्रकाशित करती है।

    उन्होंने कहा कि सरकार ने सभी विभागों को सीधी भर्ती के जरिए खाली पदों को समय पर भरने के निर्देश दिए हुए हैं। मंत्री ने कहा कि निर्देश के अनुसार, मंत्रालयों और विभागों को सीधी भर्ती के लिए खाली पदों की रिपोर्ट संबंधित भर्ती एजेंसियों को देनी होगी, जिससे इन्हें समय पर भरा जा सके।

    जितेंद्र सिंह ने कहा कि 'प्रमोशन के जरिए खाली पद भरने के लिए डिपार्टमेंटल प्रमोशन कमेटी की बैठक आयोजित होती है। जून 2022 से केंद्र सरकार मिशन मोड में पदों को भर रही है। नियमित अंतराल पर शहरों में रोजगार मेले आयोजित किए जा रहे है।'

    यह भी पढ़ें- Vice President Election: कब होगा देश के अगले उपराष्ट्रपति का चुनाव, कैसे होती है वोटिंग; कौन लेगा धनखड़ की जगह?