चेन्नई: कार्गो विमान के इंजन में लगी आग, पायलट की सूझबूझ से हुई सुरक्षित लैंडिंग, कोई हताहत नहीं
चेन्नई में 12 अगस्त को एक कार्गो विमान के इंजन में आग लगने की घटना सामने आई। पायलट की समझदारी से विमान को सुरक्षित उतार लिया गया। विमान के उतरते ही सुरक्षा कर्मियों ने आग पर काबू पाया जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। राहत की बात यह रही कि इस घटना में कोई भी घायल नहीं हुआ।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चेन्नई में मंगलवार, 12 अगस्त को एक कार्गो विमान के इंजन में अचानक आग गई। पायलट ने सूझबूझ का परिचय देते हुए विमान को सुरक्षित लैंड करा लिया। विमान के उतरने के बाद सुरक्षाकर्मियों ने आग पर काबू पा लिया। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ।
मिली जानकारी के अनुसार, ये विमान मलेशिया के कुलालुंपुर शहर से आ रहा था। लैंडिंग के दौरान कार्गो विमान के चौथे इंजन में आग लग गई, जिसके बाद पायलटों ने संबंधित अधिकारियों को इसकी जानकारी दी।
पायलटों ने विमान की सुरक्षित लैंडिंग कराई
उन्होंने बताया कि इंजन में आग लगने के बावजूद भी आपातकालीन लैंडिंग नहीं की गई। पायलटों ने सूझबूझ दिखाते हुए विमान को सुरक्षित उतार लिया।
दमकल गाड़ियों ने आग पर पाया काबू
सूत्रों के मुताबिक, विमान के चेन्नई हवाई अड्डे पर उतरने के तुरंत बाद, स्टैंडबाय पर मौजूद दमकल गाड़ियों ने आग बुझा दी।
(एजेंसी इनपुट के साथ)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।