Chhattisgarh News: बीजापुर में जवानों को मिली बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में 4 नक्सली ढेर; कई ऑटोमैटिक हथियार भी बरामद
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। बासागुड़ा थाना क्षेत्र के जंगलों में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में चार नक्सली मारे गए हैं। डीआरजी सीआरपीएफ और कोबरा की संयुक्त टीम ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया। मुठभेड़ स्थल से स्वचालित हथियार भी बरामद किए गए हैं।

एएनआई, नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ की बीजापुर पुलिस को आज बड़ी कामयाबी मिली है। सुरक्षाकर्मियों के साथ मुठभेड़ में चार नक्सली मारे गए। बता दें कि बासागुड़ा थाना क्षेत्र के जंगलों में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ अभी भी जारी है।
डीआरजी, सीआरपीएफ और कोबरा की संयुक्त टीम ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया। पुलिस ने जानकारी दी कि मुठभेड़ के दौरान ऑटोमैटिक हथियार भी बरामद किए गए हैं।
झारखंड में मारे गए तीन नक्सली
इससे पहले शनिवार सुबह झारखंड के गुमला में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। लावादग गांव में मौजूद झारखंड जन मुक्ति परिषद (JJMP) के तीन नक्सली को ढेर किया गया जबकि दो नक्सली भागने में सफल रहे। मौके से एक एके-47 राइफल और दो इंसास राइफलें बरामद जबकि दो नक्सली भागने में सकी गई हैं।
झारखंड जगुआर और गुमला पुलिस की संयुक्त टीम ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया था। पुलिस को जानकारी मिली थी JJMP के नक्सली लावादग चोरालता गांव के पास एक घर में छिपे हैं। वहीं, वो लोग किसी वारदात की प्लानिंग कर रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।