Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खामोश हुई किसानों की आवाज, चार बार MP रहे कर्नल सोनाराम चौधरी का निधन; दिल्ली के अस्पताल में ली आखिरी सांस

    Updated: Thu, 21 Aug 2025 02:46 PM (IST)

    कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और बाड़मेर-जैसलमेर के पूर्व सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी का दिल्ली में 80 वर्ष की आयु में निधन हो गया। वे कुछ समय से बीमार थे। कर्नल सोनाराम चौधरी ने बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा क्षेत्र का चार बार प्रतिनिधित्व किया। राजस्थान के राज्यपाल सीएम भजनलाल शर्मा और पूर्व सीएम अशोक गहलोत सहित कई नेताओं ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है।

    Hero Image
    चार बार MP रहे कर्नल सोनाराम चौधरी का निधन। (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और बाड़मेर-जैसलमेर के पूर्व सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी का बुधवार देर रात दिल्ली में निधन हो गया। वह 80 साल के थे और पिछले कुछ समय से बीमारी से पीड़ित थे।

    बता दें कि पूर्व सैन्य अधिकारी कर्नल सोनाराम चौधरी ने बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा क्षेत्र का चार बार प्रतिनिधित्व किया। वहीं, वह राजस्थान विधानसभा में विधायक भी थे।

    सभी राजनीतिक दलों ने शोक व्यक्त किया

    कांग्रेस के पूर्व सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी के निधन पर विभिन्न दलों के नेताओं ने शोक व्यक्त किया है। राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने उनके निधन पर "गहरा दुख" व्यक्त किया और शोक संतप्त परिवार को शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीएम भजनलाल ने जताया दुख

    वहीं, राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने कांग्रेस के पूर्व सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी के निधन पर शोक व्यक्त किया है। इसके अलावा राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने चौधरी को एक कद्दावर नेता बताया, जिन्होंने किसानों के कल्याण के लिए महत्वपूर्ण प्रयास किए।

    पूर्व सीएम ने जताया शोक

    इसके साथ ही राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने भी कर्नल सोनाराम चौधरी के निधन पर शोक जताया है। अशो गहलोत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि पूर्व सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी के निधन की खबर बेहद दुखद है। उन्होंने सेना में अपनी लगभग 25 साल की सेवा के दौरान और बाद में राजनीति और सार्वजनिक जीवन में बहुत योगदान दिया। हम सांसद और विधायक के रूप में एक साथ थे। (समाचार एजेंसी पीटीआई के इनपुट के साथ)

    यह भी पढ़ें: Rajnath Singh: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के मुरीद हुए कांग्रेस के सीएम, जानिए क्यों कहा- थैंक्यू

    यह भी पढ़ें: 'वो मुझे कह रहा था कि... तो चाकू मार दिया', अहमदाबाद के स्कूल में हत्या के आरोपी ने दोस्त को चैट में सब बता दिया