Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'भारत डेड इकोनॉमी नहीं, दुनिया की सबसे तेज उभरती अर्थव्यवस्था'; ट्रंप के बड़बोलेपन पर डेनमार्क के राजदूत का बयान

    By Agency Edited By: Piyush Kumar
    Updated: Fri, 08 Aug 2025 08:46 PM (IST)

    डेनमार्क ने भारत को एक तेजी से उभरती हुई अर्थव्यवस्था बताया है। भारत में डेनमार्क के राजदूत रासमस अबिल्डगार्ड क्रिस्टेंसन ने कहा कि यूरोपीय संघ और भारत के बीच मुक्त व्यापार समझौते पर बातचीत चल रही है जिससे भारतीय अर्थव्यवस्था की ताकत का पता चलता है। उन्होंने ये भी कहा कि कारोबार को लेकर अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था नियमों और भरोसे पर आधारित होनी चाहिए।

    Hero Image
    ट्रंप ने भारत पर थोपा 50 प्रतिशत टैरिफ तो डेनमार्क के राजदूत ने दी प्रतिक्रिया।(फाइल फोटो)

    एएनआई, नई दिल्ली। भारत को मृत अर्थव्यवस्था बताने और भारतीय सामानों पर ट्रंप के थोपे 50 प्रतिशत टैरिफ के खिलाफ डेनमार्क ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि भारत तेजी से उभरती हुई अर्थव्यवस्था है। साथ ही कारोबार को लेकर अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था नियमों और भरोसे पर आधारित होनी चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत में डेनमार्क के राजदूत, रासमस अबिल्डगार्ड क्रिस्टेंसन ने एक साक्षात्कार में भारत के साथ यूरोपीय संघ की मुक्त व्यापार समझौते पर बातचीत चल रही है, जिससे भारतीय अर्थव्यवस्था की ताकत का आकलन किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि पारस्परिक रूप से फायदेमंद समझौतों तक पहुंचने के लिए देशों के बीच भरोसा कायम किया जाना चाहिए।

    टैरिफ को लेकर यूरोपीय देशों की क्या है सोच?

    अमेरिकी टैरिफ की वजह से यूरोपीय संघ और भारत पर पड़ने वाले असर पर राजदूत ने कहा कि हम नियमों पर आधारित अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था के पक्ष में हैं, जहां बड़े खिलाड़ी ये तय न करें कि बाकी लोग क्या करें। भारतीय वस्तुओं पर अमेरिका द्वारा हाल ही में लगाए गए टैरिफ के संबंध में क्रिस्टेंसन ने कहा कि व्यापार वार्ता के लिए यूरोपीय दृष्टिकोण सद्भावना और पारस्परिक रूप से लाभकारी समझौतों पर केंद्रित है।

    गौरतलब है कि ट्रंप ने पिछले दिनों कहा था कि भारत रूस के साथ क्या करता है, इससे मुझे फर्क नहीं पड़ता है। दोनों देश मिलकर अपनी मृत अर्थव्यवस्था को गर्त में ले जा सकते हैं। हमने भारत से बहुत कम कारोबार किया है, उनका टैरिफ दुनिया में सबसे ज्यादा है।

    यह भी पढ़ें- क्या भारत ने अमेरिका के साथ हथियारों की डील पर रोक लगाई? रक्षा मंत्रालय ने बताया सच