Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IndiGO की बढ़ी मुश्किलें... DGCA ने पायलटों के प्रशिक्षण में खामियों के लिए एयरलाइन को भेजा नोटिस

    By Agency Edited By: Jeet Kumar
    Updated: Wed, 13 Aug 2025 07:06 AM (IST)

    डीजीसीए ने लगभग 1700 पायलटों के सिम्युलेटर प्रशिक्षण में खामियों के लिए इंडिगो को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। सिम्युलेटर प्रशिक्षण में सीखने और कौशल विकास के लिए वास्तविक दुनिया की स्थितियों और कार्यों जैसा वातावरण कंप्यूटर की मदद से ऑनलाइन तैयार किया जाता है।सूत्रों ने मंगलवार को कहा कि पिछले महीने एयरलाइन से मिले रिकॉर्ड और जवाबों की जांच के बाद कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था।

    Hero Image
    डीजीसीए ने पायलटों से प्रशिक्षण में खामियों के लिए इंडिगो को नोटिस भेजा (सांकेतिक तस्वीर)

     पीटीआई, नई दिल्ली। नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने लगभग 1,700 पायलटों के सिम्युलेटर प्रशिक्षण में खामियों के लिए इंडिगो को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। यह जानकारी सूत्रों ने दी।

    कारण बताओ नोटिस जारी

    सिम्युलेटर प्रशिक्षण में सीखने और कौशल विकास के लिए वास्तविक दुनिया की स्थितियों और कार्यों जैसा वातावरण कंप्यूटर की मदद से ऑनलाइन तैयार किया जाता है। सूत्रों ने मंगलवार को कहा कि पिछले महीने एयरलाइन से मिले रिकॉर्ड और जवाबों की जांच के बाद कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंडिगो की ओर से तत्काल कोई टिप्पणी नहीं आई

    इंडिगो की ओर से तत्काल कोई टिप्पणी नहीं आई। डीजीसीए ने पाया कि लगभग 1,700 पायलटों के लिए श्रेणी सी या महत्वपूर्ण हवाई क्षेत्र प्रशिक्षण अयोग्य सिम्युलेटरों के साथ आयोजित किए गए। इनमें कमांड पायलट और प्रथम अधिकारी का प्रशिक्षण शामिल है।

    सूत्रों के अनुसार, नियामक ने पाया कि जिन सिम्युलेटरों पर लगभग 1,700 पायलटों ने अपना प्रशिक्षण लिया वे कालीकट, लेह और काठमांडू जैसे कुछ हवाई अड्डों पर संचालन के लिए योग्य नहीं थे।

    अहमइाबाद विमान दुर्घटना में मारे गए लोगों को दी गई श्रद्धांजलि

    एअर इंडिया विमान दुर्घटना में मारे गए लोगों के स्वजन ने मंगलवार को अहमदाबाद के मेघानीनगर इलाके में दुर्घटनास्थल पर मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दी। इस विमान दुर्घटना के दो महीने पूरे होने पर यह श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई।

    अमेरिका स्थित विमानन वकील माइक एंड्रयूज ने भी इसमें भाग लिया। वह मृतकों के स्वजन से मिलने गुजरात आए हैं। उनके मीडिया समन्वयक कुलदीप इसरानी ने बताया कि एंड्रयूज और विमान दुर्घटना के पीडि़तों के 20 से 25 परिवार के सदस्यों ने पीडि़तों की याद में मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दी।

    विमान में सवार 242 लोगों की मौत हुई थी

    12 जून को एअर इंडिया का बोइंग विमान सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। विमान में सवार 242 लोगों समेत जमीन पर 19 लोगों की मौत हो गई थी। इनमें चार मेडिकल छात्र भी शामिल थे।