'रूस से जंग खत्म करो, क्रीमिया और नाटो को...', पुतिन से मीटिंग के बाद ट्रंप ने जेलेंस्की से कही 'मन की बात'
डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से रूस के साथ युद्ध को तुरंत खत्म करने की अपील की है। ट्रंप ने कहा कि जेलेंस्की चाहें तो इस जंग को रोक सकते हैं। उन्होंने कहा कि यूक्रेन को न तो क्रीमिया वापस मिलेगा और न ही नाटो में शामिल होने की इजाजत मिलेगी। ट्रंप ने जेलेंस्की को रूस के साथ बातचीत करने की सलाह दी।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर दुनिया को चौंकाते हुए यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की से रूस के साथ चल रही जंग को फौरन खत्म करने की अपील की है।
ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'ट्रूथ सोशल' पर बयान दिया कि अगर ज़ेलेंस्की चाहें तो वह इस साढ़े तीन साल पुरानी जंग को तुरंत रोक सकते हैं। ट्रंप ने साफ कहा कि यूक्रेन को न तो क्रीमिया वापस मिलेगा, जिसे 12 साल पहले बराक ओबामा के दौर में बिना गोली चले रूस ने हथिया लिया था और न ही यूक्रेन को नाटो में शामिल होने की इजाजत मिलेगी।
ट्रंप का यह बयान ऐसे वक्त में आया है जब यूक्रेन और रूस के बीच जंग खत्म करने की कवायद चल रही है। उन्होंने जेलेंस्की को सलाह दी कि वह रूस के साथ बातचीत का रास्ता अपनाएं और इस खूनी जंग को खत्म करें। ट्रंप का मानना है कि कुछ चीजें कभी नहीं बदलतीं और उनका इशारा क्रीमिया और नाटो जैसे मुद्दों की ओर था।
क्रीमिया और नाटो पर ट्रंप का सख्त रुख
ट्रंप ने अपने बयान में साफ किया कि क्रीमिया का मसला अब पुराना हो चुका है। 12 साल पहले 2014 में रूस ने क्रीमिया पर कब्जा कर लिया था और ट्रंप ने इसे ओबामा प्रशासन की नाकामी करार दिया। उनका कहना है कि अब क्रीमिया को वापस लेने की बात बेमानी है। इसके साथ ही, उन्होंने यूक्रेन के नाटो में शामिल होने की संभावना को भी पूरी तरह खारिज कर दिया।
ट्रंप का यह बयान यूक्रेन के लिए एक बड़ा संदेश है, क्योंकि नाटो की सदस्यता यूक्रेन की लंबे समय से मांग रही है। ट्रंप ने जेलेंस्की को चेतावनी दी कि जंग को लंबा खींचने की बजाय बातचीत से हल निकालना बेहतर होगा।
ट्रंप-पुतिन की मुलाकात पर जेलेंस्की का रिएक्शन
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति की अलास्का में वार्ता के बाद यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ट्रंप के ऐतिहासिक शांति समझौते के लिए यूक्रेन को सुरक्षा की गारंटी देने की पेशकश की सराहना की।
इसके साथ ही उन्होंने व्हाइट हाउस में ट्रंप के साथ अपनी मुलाकात से पहले स्पष्ट कर दिया है कि यूक्रेन अपनी अखंडता और संप्रभुता से कोई समझौता नहीं करेगा। और वह अपनी शर्तों पर युद्ध रोकने के लिए तैयार होंगे। इसी बीच यूरोपीय देशों ने भी यूक्रेन का समर्थन किया किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।