Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑनलाइन गेमिंग पर बैन के बाद DREAM11 का बड़ा फैसला, अब यहां हाथ आजमाने जा रही कंपनी

    Updated: Sun, 24 Aug 2025 11:30 PM (IST)

    डिजिटल डेस्क नई दिल्ली। ड्रीम स्पोर्ट्स जो ड्रीम11 की मूल कंपनी है अब ड्रीम मनी नामक एक नए एप के माध्यम से निवेश के क्षेत्र में प्रवेश कर रही है। यह एप निवेशकों को फिक्स्ड डिपॉजिट एसआईपी और सोने की दैनिक खरीद जैसी सुविधाएँ प्रदान करेगा जिसमें न्यूनतम निवेश 10 रुपये से शुरू होगा। कंपनी को रियल मनी ऑनलाइन गेम्स पर प्रतिबंध के बाद यह कदम उठाना पड़ा।

    Hero Image
    ऑनलाइन गेमिंग पर बैन के बाद DREAM11 का बड़ा फैसला

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफार्म ड्रीम11 की मूल कंपनी ड्रीम स्पो‌र्ट्स ने अब निवेश के कारोबार में उतरने का फैसला किया है। इसके लिए कंपनी ड्रीम मनी नाम से एक नए एप का परीक्षण कर रही है।

    सूत्रों के मुताबिक, ड्रीम स्पो‌र्ट्स भारत में एक प्रमुख रियल-मनी गेमिंग कंपनी रही है, लेकिन सरकार की तरफ से सभी प्रकार के रियल मनी ऑनलाइन गेम्स पर प्रतिबंध लगाने के बाद कंपनी को अपना ये कारोबार बंद करना पड़ा है। हालांकि, कंपनी के अन्य प्लेटफार्म, ड्रीम सेट गो और फैनकोड सक्रिय हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निवेशकों को मिलेंगी सुविधाएं

    सूत्रों के मुताबिक, ड्रीम मनी एप के जरिये निवेशकों को फिक्स डिपॉजिट, एसआइपी और दैनिक आधार पर सोने की खरीद सेवा मिलेगी। निवेशक न्यूनतम 10 रुपये से खरीद शुरू कर सकेंगे। इसे दैनिक या महीने के आधार पर एसआइपी कर सकते हैं। वहीं 1000 रुपये से ऊपर की फिक्स डिपॉजिट कर सकेंगे।

    ड्रीम सूट प्लेटफार्म प्राइवेट लिमिटेड

    सूत्रों के मुताबिक नए प्लेटफार्म का आधिकारिक नाम ड्रीम सूट प्लेटफार्म प्राइवेट लिमिटेड है। ई-स्पो‌र्ट्स से बढ़ेंगी नौकरियां सरकारी अनुमानों के अनुसार लगभग 45 करोड़ भारतीय हर साल रियल-मनी ऑनलाइन गेमिंग में करीब 20,000 करोड़ रुपये गंवा रहे थे। ऑनलाइन गेमिंग (प्रमोशन और रेगुलेशन) बिल, 2025 के कानून बनने के बाद ऐसे खेलों पर रोक लग गई है।

    हालांकि, ई-स्पो‌र्ट्स और शैक्षिक गेमिंग प्लेटफार्मों को बढ़ावा मिलेगा। ई-स्पो‌र्ट्स उद्योग पहले से ही 1.5 लाख प्रत्यक्ष नौकरियों का सृजन कर चुका है, जो 2030 तक दोगुना होने की उम्मीद है। महत्वपूर्ण बात यह है कि लगभग 40 प्रतिशत गेमर्स टियर-2 और टियर-3 शहरों से आते हैं।

    यह भी पढ़ें- ऊपर वाला देता छप्पर फाड़ के! कटिहार का मजदूर रातों-रात बना करोड़पति, ड्रीम-11 में जीती धनराशि