Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rajasthan: भारी बारिश के चलते आई बाढ़ से कोटा में मगरमच्छ का आतंक, दहशत में लोग

    Updated: Tue, 26 Aug 2025 10:33 PM (IST)

    राजस्थान में मंगलवार को आधा दर्जन जिलों में मध्यम से भारी बारिश हुई है। भारी बारिश के कारण कोटा से लेकर उदयपुर कई नदियां उफान पर हैं। कोटा के देवली अरब स्थित अंजलि नगर कॉलोनी के एक निवासी द्वारा रिकॉर्ड किए गए एक वीडियो में एक मगरमच्छ रात में सड़क पार करते हुए बारिश के पानी से भरे एक खाली प्लॉट में बस जाता हुआ दिखाई दे रहा है।

    Hero Image
    भारी बारिश के चलते आई बाढ़ से कोटा में मगरमच्छ का आतंक (फोटो- वीडियो ग्रैब)

     डिजिटल डेस्क, जयपुर। राजस्थान में मंगलवार को आधा दर्जन जिलों में मध्यम से भारी बारिश हुई है। भारी बारिश के कारण कोटा से लेकर उदयपुर कई नदियां उफान पर हैं। वहीं, कोटा और उसके आसपास के इलाकों में तो काफी बुरा हाल है। नदी का पानी गांव तक पहुंचने लगा है जिस कारण नदी से मगरमच्छ निकल कर आबादी में आ रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोटा के देवली अरब स्थित अंजलि नगर कॉलोनी के एक निवासी द्वारा रिकॉर्ड किए गए एक वीडियो में एक मगरमच्छ रात में सड़क पार करते हुए बारिश के पानी से भरे एक खाली प्लॉट में बस जाता हुआ दिखाई दे रहा है। प्लॉट के पास रहने वाले लोगों का कहना है कि उन्हें चिंता है कि वह अभी भी वहां हो सकता है।

    लोगों को मगरमच्छ का डर

    चंद्रलोई नदी के किनारे स्थित देवली अरब क्षेत्र की लगभग आधा दर्जन कॉलोनियों में भी यही स्थिति है, जहां लोगों का कहना है कि वे अपने घरों से बाहर निकलने से बहुत डर रहे हैं क्योंकि उन्हें डर है कि कहीं उनके सामने कोई मगरमच्छ न आ जाए, खासकर रात में।

    चंद्रलोई नदी अपने किनारों से ऊपर बह रही है

    चंद्रलोई नदी, जो चंबल में मिलती है, यहां बड़ी संख्या में मगरमच्छ मिलते हैं। हर साल बारिश के मौसम में इंसानी बस्तियों में आ जाते हैं। इस साल भारी बारिश के कारण चंबल नदी उफान पर है। पानी के निकास की कोई जगह न होने के कारण, चंद्रलोई नदी अपने किनारों से ऊपर बह रही है, और मगरमच्छ बड़ी संख्या में शहरी इलाकों और गाँवों में घुस रहे हैं।

    सवाईमाधोपुर और कोटा में बचाव एवं राहत कार्यों में तेजी

    तीन दिन तक भारी बारिश के बाद सवाईमाधोपुर, कोटा, बूंदी, झालावाड़ एवं बारां जिलों में मंगलवार को बारिश का दौर कमजोर हुआ है। इन जिलों में हल्की बारिश हुई है। सवाईमाधोपुर एवं कोटा जिलों के जिन इलाकों में भारी बारिश से बाढ़ के हालात उत्पन्न हुए थे, वहां बचाव एवं राहत कार्यों में तेजी लाई गई है। हालांकि भारी बारिश के कारण दोनों जिलों के खेतों एवं घरों में अब भी पानी भरा है।

    पांच सौ लोग शिविरों में बिता रहे दिन-रात

    दोनों जिलों में करीब पांच सौ लोग पिछले तीन दिन से राहत शिविरों में रह रहे हैं। इन लोगों के घर या तो क्षतिग्रस्त हो गए या फिर सामान पानी के बहाव में बह गया। कई पशुपालकों के जानवर पानी के बहाव में बह गए। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में बारिश का दौर बुधवार तक जारी रहेगा। बारिश की चेतावनी को देखते हुए बुधवार को आठ जिलों के स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है।