Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    दुर्गापुर में मेडिकल छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला, कलकत्ता हाई कोर्ट में दो याचिकाएं दायर

    Updated: Tue, 14 Oct 2025 05:04 PM (IST)

    दुर्गापुर में एक आदिवासी मेडिकल छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म के मामले में कलकत्ता हाई कोर्ट में दो याचिकाएं दायर की गई हैं। भाजपा ने विरोध प्रदर्शन जारी रखने की अनुमति मांगी है, जबकि कॉलेज प्रबंधन ने परिसर से भीड़ हटाने की अपील की है क्योंकि परीक्षाएं चल रही हैं। न्यायमूर्ति शंपा दत्त (पाल) की पीठ में सुनवाई होगी। पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

    Hero Image

    कलकत्ता हाई कोर्ट में दो याचिकाएं दायर

    राज्य ब्यूरो, जागरण, कोलकाता। बंगाल के पश्चिम बर्द्धमान जिले के दुर्गापुर में एक आदिवासी मेडिकल छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म मामले में मंगलवार को कलकत्ता हाई कोर्ट में दो समानांतर याचिकाएं दायर की गई हैं।

    एक ओर, भाजपा की बंगाल इकाई ने 19 अक्टूबर तक निजी मेडिकल कालेज के पास अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखने के लिए एक याचिका दायर की है। दूसरी ओर, उक्त निजी मेडिकल कालेज के प्रबंधन ने हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है और कालेज परिसर के सामने लोगों की भीड़ को हटाने की मांग की है, क्योंकि वहां परीक्षाएं चल रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाई कोर्ट में दो याचिकाएं दायर

    दोनों याचिकाएं न्यायमूर्ति शंपा दत्त (पाल) की एकल पीठ में दायर की गई हैं। मामले की सुनवाई जल्द में होने की संभावना है। दलित मेडिकल छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म के सिलसिले में कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है।