Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तालिबान के साथ भारत का बड़ा कूटनीतिक दांव, जयशंकर ने अफगान विदेश मंत्री से पहली बार की बातचीत

    Updated: Fri, 16 May 2025 08:59 AM (IST)

    जयशंकर ने इंटरनेट मीडिया पर एक पोस्ट में बताया है कि अफगानिस्तान के कार्यवाहक विदेश मंत्री मुत्तकी से आज काफी अच्छी बात हुई है। जयशंकर ने आगे कहा-उन्होंने पहलगाम हमले की निंदा की है जिसकी हम तारीफ करते हैं। हाल ही में भारत और अफगानिस्तान के बीच अविश्वास फैलाने की कोशिशों को जिस तरह से उन्होंने खारिज किया है उसका भी स्वागत करते है।

    Hero Image
    जयशंकर ने पहली बार अफगानी विदेश मंत्री से की बात

    नई दिल्ली, एएनआई। भारत-पाक सीजफायर के बाद विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अफगानिस्तान के कार्यवाहक विदेश मंत्री मावलवी आमिर खान मुत्ताकी के साथ बातचीत की। बातचीत में उन्होंने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा करने के लिए मुत्ताकी की सराहना की, जिसमें 26 निर्दोष नागरिकों की मौत हो गई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जयशंकर ने हाल ही में पाकिस्तान की तरफ से अफगान क्षेत्र पर मिसाइल हमले करने के आरोपों और भारत और अफगानिस्तान के बीच अविश्वास पैदा करने वाली खबरों पर भी बात की। 

    विदेश मंत्री ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी

    जयशंकर ने इंटरनेट मीडिया पर एक पोस्ट में बताया है कि अफगानिस्तान के कार्यवाहक विदेश मंत्री मुत्तकी से आज काफी अच्छी बात हुई है।

    जयशंकर ने आगे कहा,

    उन्होंने पहलगाम हमले की निंदा की है जिसकी हम तारीफ करते हैं। हाल ही में भारत और अफगानिस्तान के बीच अविश्वास फैलाने की पाकिस्तान की कोशिशों को जिस तरह से उन्होंने खारिज किया है, उसका भी स्वागत करते है।

    अफगान के साथ दोस्ती पर चर्चा

    जयशंकर ने आगे, अफगान के लोगों के साथ हमारी पारंपरिक दोस्ती और उनकी विकास संबंधी ज़रूरतों के लिए निरंतर समर्थन को रेखांकित किया। सहयोग को आगे बढ़ाने के तरीकों और साधनों पर चर्चा की।

    इससे पहले शुक्रवार को विदेश मंत्री ने दिल्ली में विदेश मंत्री एनरिक रीना के साथ मिलकर होंडुरास गणराज्य के दूतावास का उद्घाटन किया।

    होंडुरास के दूतावास के उद्घाटन में जयशंकर का बयान

    दिल्ली में होंडुरास दूतावास के उद्घाटन के अवसर पर बोलते हुए जयशंकर ने कहा कि यह उद्घाटन एक हमारे बीच एक मील का पत्थर है और हमारे दोनों देशों के बीच संबंधों को लेकर एक नया अध्याय शुरू करता है। उन्होंने आतंकवाद के सभी रूपों और अभिव्यक्तियों का विरोध करने में होंडुरास के एकजुटता के संदेश की भी सराहना की।

    यह भी पढ़ें: एस जयशंकर ने की अफगानिस्तान के विदेश मंत्री से बात, जानिए दोनों के बीच किस मुद्दे पर हुई चर्चा