Earthquake In Ladakh: लेह-लद्दाख में भूकंप के झटके, रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 4.3; जान माल का कोई नुकसान नहीं
Earthquake In Ladakh लेह-लद्दाख में रविवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.3 मापी गई है। रविवार सुबह लगभग 828 बजे लेह- लद्दाख से 279 किमी उत्तर पूर्व में यह भूकंप आया।

नई दिल्ली, एजेंसी। केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में रविवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.3 मापी गई है। आज सुबह 8:28 पर लेह-लद्दाख से 279 किमी उत्तर-पूर्व में भूकंप आया।
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने इसकी जानकारी दी है। हालांकि इसमें फिलहाल किसी तरह के जानमाल के नुकसान खबर नहीं मिली है।
लेह-लद्दाख के अलावा जम्मू-कश्मीर में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। जम्मू-कश्मीर के कटरा में रविवार तड़के 3 बजकर 50 मिनट पर भूकंप आया। जिसकी रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 4.1 मापी गई। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने ट्वीट किया जम्मू-कश्मीर के कटरा में आज तड़के करीब 3:50 बजे भूकंप आया। इससे पहले शनिवार (17 जून) रात 9 बजकर 55 मिनट पर भूकंप आया था। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.4 रही। इसका लोकेशन डोडा पाया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।