Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UPI से निकाल सकेंगे EPFO का पैसा, PF अकाउंट से 72 घंटे में निकलेंगे 5 लाख रुपये

    Updated: Tue, 24 Jun 2025 10:33 PM (IST)

    कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने सदस्यों के लिए ऑटो-सेटलमेंट मोड के तहत अग्रिम निकासी की सीमा 1 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दी है। यह कदम आपातकालीन जरूरतों के लिए सदस्यों को तेजी से धन उपलब्ध कराने के लिए उठाया गया है।   

    Hero Image

    जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) में सुधारों की जारी पहल के बीच अब इसके सदस्यों को जरूरत की स्थिति में अपने ईपीएफ खातों से ऑटो सेटलमेंट मोड के तहत पांच लाख रुपए तक की अग्रिम धन राशि निकालने की अनुमति दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभी ऑटो सेलटमेंट व्यवस्था के तहत ईपीएफ सदस्यों को अपने खाते से अधिकतम एक लाख रुपए निकालने की ही छूट थी। खास बात यह है कि ईपीएफओ को आटो सेटलमेंट के लिए अग्रिम निकासी के दावों का तीन दिनों के भीतर ही निपटान करना होगा।

    एडवांस ऑटो सेटलमेंट की यह सीमा बढ़ाई गई

    ईपीएफ सदस्यों की वर्तमान समय के हिसाब से आपात जरूरतों के मद्देजनर एडवांस ऑटो सेटलमेंट की यह सीमा बढ़ाई गई है।

    केंद्रीय श्रम व रोजगार मंत्री मनसुख मंडाविया ने मंगलवार को इसकी घोषणा करते हुए कहा कि ईपीएफओ ने अग्रिम दावों के लिए ऑटो-सेटलमेंट सीमा एक लाख रुपए से बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दी है ताकि तत्कालिक जरूरतों के समय ईपीएफओ सदस्यों के लिए तेजी से फंड तक पहुंच की सुविधा हो। उनके मुताबिक लाखों ईपीएफ सदस्यों को अग्रिम निकासी सीमा में बढ़ोतरी का फायदा मिलेगा। मालूम हो कि ईपीएफओ के वर्तमान में करीब सात करोड़ से अधिक सदस्य हैं।

    क्या है ऑटो क्लेम सेटलमेंट की खासियत?

    ईपीएफ फंड से ऑटो सेटलमेंट के तहत अग्रिम निकासी की यह सुविधा कोविड-19 महामारी के दौरान वित्तीय संकट से बचाने के लिए शुरू की गई थी। इसके बाद इस सुविधा को को बीमारी, शिक्षा, विवाह और मकान खरीदने जैसे उद्देश्यों के लिए बढ़ा दिया गया। ऑटो क्लेम सेटलमेंट की खासियत है कि यह प्रक्रिया बिना मानवीय जुड़ाव के ते•ाी और पारदर्शिता के साथ दावों का निपटारा करती है।

    श्रम मंत्रालय के अनुसार वर्ष 2024-25 में ईपीएफओ ने ऑटो सेटलमेंट के जरिए रिकॉर्ड 2.34 करोड़ दावों का निपटारा किया जो वर्ष 2023-24 के 89.52 लाख दावों की तुलना में 161 प्रतिशत अधिक है। 2023-24 में जहां 31 प्रतिशत अग्रिम निकासी दावे आटो मोड में निपटाए गए जो 2024-25 में बढ़कर 59 प्रतिशत पहुंच गया। श्रम मंत्री के अनुसार चालू वित्त वर्ष 2025-26 के शुरुआती ढाई महीनों में ही ईपीएफओ ने 76.52 लाख दावे ऑटो सेटलमेंट तरीके से निपटाए हैं जो अब तक के सभी एडवांस क्लेमस का 70 प्रतिशत है।

    श्रम मंत्री के अनुसार अग्रिम निपटान की त्वरित गति से आंकड़ों में हुई यह बढ़ोतरी ईपीएफओ की अपने सदस्यों को त्वरित तथा प्रभावी सेवाएं देने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। ईपीएफ में हो रहे सुधारों से न केवल दावों के निपटान की प्रक्रिया तेज हुई है, बल्कि सदस्यों के शिकायतों में भी कमी आयी है।