Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब 200 से अधिक उपग्रहों से मिलेगा भूमि अवलोकन डेटा, आपदा प्रबंधन और कृषि सहित इन क्षेत्रों में मिलेगी मदद

    By Agency Edited By: Rajesh Kumar
    Updated: Wed, 10 Sep 2025 11:24 PM (IST)

    भूमि अवलोकन डेटा अब 200 से अधिक उपग्रहों से उपलब्ध होगा। भौगोलिक सूचना प्रणाली (जीआईएस) फर्म ईएसआरआई ने ध्रुव स्पेस के साथ समझौता किया है जिससे शहरी नियोजन आपदा प्रबंधन और कृषि जैसे क्षेत्रों में मदद मिलेगी। ध्रुव स्पेस अपनी एस्ट्राव्यू वाणिज्यिक उपग्रह इमेजरी सेवा को बढ़ावा देगा। इस साझेदारी से जीआईएस कार्यों के लिए डेटा सुलभ होगा जिससे उपयोगकर्ताओं को डेटा समझने में मदद मिलेगी।

    Hero Image
    भूमि अवलोकन डेटा अब 200 से अधिक उपग्रहों से उपलब्ध होगा। फाइल फोटो

    पीटीआई, नई दिल्ली। भूमि अवलोकन डेटा अब 200 से अधिक उपग्रहों से उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध होगा। भौगोलिक सूचना प्रणाली (जीआईएस) समाधान फर्म ईएसआरआई ने इसके लिए हैदराबाद स्थित अंतरिक्ष स्टार्ट-अप ध्रुव स्पेस के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ईएसआरआई इंडिया के प्रबंध निदेशक अगेंद्र कुमार ने कहा कि इस पहल से शहरी नियोजन, आपदा प्रबंधन, कृषि और बुनियादी ढांचे के विकास जैसे क्षेत्रों में अंतरिक्ष-आधारित डेटा को अपनाने में तेजी आएगी।

    इस रणनीतिक साझेदारी के माध्यम से, ध्रुव स्पेस अपनी एस्ट्राव्यू वाणिज्यिक उपग्रह इमेजरी सेवा को बढ़ावा देने के लिए ईएसआरआई इंडिया की उन्नत आर्कजीआईएस तकनीक का लाभ उठाएगा।

    कुमार ने कहा कि ध्रुव स्पेस की पूर्ण-स्टैक क्षमताओं के साथ हमारी आर्कजीआईएस तकनीक की ताकत को मिलाकर, हमारा उद्देश्य विभिन्न उद्योगों में नियम निर्माताओं को समय पर उच्च गुणवत्ता वाली भू-स्थानिक जानकारी प्रदान करना है।

    ध्रुव स्पेस के मुख्य परिचालन अधिकारी और सह-संस्थापक, कृष्णा तेजा पेनामाकुरु ने कहा, "इस एकीकरण से जीआईएस से संबंधित कार्यों के लिए चित्र और डेटा अधिक सुलभ हो जाएँगे। इससे उपयोगकर्ताओं को डेटा की अधिक स्पष्टता से व्याख्या और उपयोग करने में मदद मिलेगी।"