Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुजरात के भरूच में एक फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दमकल की 15 गाड़ियां बुझाने में जुटीं

    Updated: Sun, 14 Sep 2025 10:32 AM (IST)

    Gujarat Factory Fire गुजरात के भरूच में एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। दमकल की 15 गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग बुझाने की कोशिश कर रही हैं। आग तेजी से फैल रही है जिससे इलाके में अफरा-तफरी मची हुई है। हालांकि अभी तक किसी जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।

    Hero Image
    गुजरात की फैक्ट्री में आग लगने से हड़कंप। फोटो- एएनआई

    डिजिटल डेस्क, भरूच। गुजरात के भरूच में स्थित एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग की सूचना मिलते ही दमकल की 15 गाड़ियां मौके पर पहुंची। आग पर काबू पाने की पूरी कोशिश की जा रही है। हालांकि, आग तेजी से फैलती जा रही है। आग की लपटें और काले धुएं से इलाके में हड़कंप मच गया है। इस घटना में किसी भी जानमाल की हानि की सूचना नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह हादसा भरूच के GIDC पानोली स्थित संघवी ऑर्गेनिक्स प्राइवेट लिमिटेड में हुई। आग ने धीरे-धीरे एक बड़े हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया। आग की लपटों से उठते धुएं को कई किलोमीटर दूर से ही देखा जा सकता है।

    इस हादसे में किसी की जान जाने की सूचना नहीं है। हालांकि, आग से फैक्ट्री को काफी नुकसान हुआ है। फायर ब्रिगेड के कर्मचारी आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं। आग बुझने के बाद ही नुकसान का अंदाजा लगाया जा सकेगा। वहीं, आग लगने की वजह भी अभी सामने नहीं आई है।

    पहले भी हो चुका है हादसा

    हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब गुजरात में इतनी भीषण आग लगी है। 2 अप्रैल को बानसकांडा के दीसा में स्थित पटाखा फैक्ट्री में धमाका होने से भीषण आग लग गई थी। इस घटना में मध्य प्रदेश के 21 मजदूरों की मौत हो गई थी।