Trending

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजस्थान में उत्तर प्रदेश का फर्जी आईपीएस गिरफ्तार, स्कॉर्पियो गाड़ी से थाने पहुंचकर छाड़ रहा था रौब

    Updated: Sun, 18 Jan 2026 02:00 AM (IST)

    राजस्थान में भिवाड़ी पुलिस ने एक फर्जी भारतीय पुलिस सेवा (आइपीएस) अधिकारी को गिरफ्तार किया है। आरोपित की पहचान उत्तर प्रदेश में बागपत जिले के निवासी स ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

     राजस्थान में भिवाड़ी पुलिस ने एक फर्जी आइपीएस अधिकारी को गिरफ्तार किया है (सांकेतिक तस्वीर)

    जागरण संवाददाता, जयपुर। राजस्थान में भिवाड़ी पुलिस ने एक फर्जी भारतीय पुलिस सेवा (आइपीएस) अधिकारी को गिरफ्तार किया है। आरोपित की पहचान उत्तर प्रदेश में बागपत जिले के निवासी सौरभ कुमार के रूप में हुई है। सौरभ कुमार पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में रह रहा है।

    भिवाड़ी पुलिस थाना अधिकारी सचिन शर्मा ने बताया कि शुक्रवार देर रात सचिन स्कार्पियो गाड़ी लेकर थाने पहुंचा। उसने थाने में मौजूद संतरी को खुद को आइपीएस अधिकारी बताते हुए वर्तमान में स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसपीजी) में तैनात रहने की बात कही।

    सौरभ ने संतरी से कहा कि वह एक विशेष मिशन पर आया है, इसलिए होटल में रुकने के लिए कमरा चाहिए। इस बीच थाना अधिकारी खुद मौके पर पहुंच गए। बातचीत में उन्हें सौरभ पर शक हुआ। सौरभ ने खुद की नकली आइडी दिखाई।

    पुलिस ने जांच की तो पता चला कि इस आइडी से कोई आइपीएस अधिकारी नहीं है। इस पर सौरभ को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने खुद ही फर्जी अधिकारी होने की बात बता दी।

    वह खुद को आइपीएस अधिकारी बताकर प्रोटोकॉल का लाभ लेना चाहता था। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अतुल साहू ने बताया कि सौरभ के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। उसकी गाड़ी जब्त की गई है, जिस पर पुलिस लिखा हुआ था।