'न्याय मिलने तक हमारी लड़ाई जारी रहेगी', मानहानि के मामले पर बोले आरजी कर कांड की पीड़िता के पिता
तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता कुणाल घोष द्वारा बुधवार को मानहानि का मुकदमा दायर करने के कुछ ही घंटों बाद आरजी कर अस्पताल में दुष्कर्म व हत्या की शिकार हुई प्रशिक्षु महिला चिकित्सक के पिता ने कहा कि हम उन्हें महत्व नहीं देना चाहते। न्याय मिलने तक हमारी लड़ाई जारी रहेगी। नोटिस मिलने के बाद हमारे वकील मानहानि के मुकदमे का जवाब देंगे।

राज्य ब्यूरो, जागरण, कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता कुणाल घोष द्वारा बुधवार को मानहानि का मुकदमा दायर करने के कुछ ही घंटों बाद आरजी कर अस्पताल में दुष्कर्म व हत्या की शिकार हुई प्रशिक्षु महिला चिकित्सक के पिता ने कहा कि हम उन्हें महत्व नहीं देना चाहते। न्याय मिलने तक हमारी लड़ाई जारी रहेगी। नोटिस मिलने के बाद हमारे वकील मानहानि के मुकदमे का जवाब देंगे।
कोलकाता के बैंकशाल कोर्ट में दर्ज मानहानि का मुकदमा पीड़िता के पिता द्वारा सार्वजनिक रूप से यह आरोप लगाने के बाद दर्ज किया गया है कि श्री घोष ने पैसे देकर मामले का समाधान करने के लिए बंगाल सरकार और सीबीआइ के बीच मध्यस्थ की भूमिका निभाई थी।
घोष का आरोप है कि पीड़िता के पिता की ओर से उन्हें लगातार उद्देश्यपूर्ण तरीके से बदनाम करने की कोशिशों की जा रही है।
बीते मंगलवार को कुणाल घोष के अधिवक्ता ने पीड़िता के पिता को एक कानूनी नोटिस भेजा था। उसमें चार दिनों के भीतर मीडिया को बुलाकर सार्वजनिक रूप से माफी मांगने को कहा गया था। अन्यथा, कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी गई थी। समयसीमा पूरी हो जाने के बाद यह मुकदमा दायर किया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।