Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केरल के एर्नाकुलम स्थित पटाका फैक्ट्री में विस्फोट के बाद लगी भीषण आग, दमकल की कई गाड़ियां मौके पर मौजूद

    By AgencyEdited By: Amit Singh
    Updated: Tue, 28 Feb 2023 08:23 PM (IST)

    एर्नाकुलम स्थित एक पटाका फैक्ट्री में विस्फोट की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि विस्फोट के बाद पूरी फैक्ट्री को आग की लपटों ने घेर लिया। आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची हुई हैं।

    Hero Image
    एर्नाकुलम स्थित पटाका फैक्ट्री में विस्फोट के बाद आग

    एर्नाकुलम, एएनआई: केरल के एर्नाकुलम स्थित एक पटाका फैक्ट्री में विस्फोट की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि विस्फोट के बाद, पूरी फैक्ट्री को आग की लपटों ने घेर लिया। आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची थीं। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हुई है, साथ ही कई अन्य घायल बताए जा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घायलों में तीन बच्चे भी शामिल

    समाचार एजेंसी एएनआई द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक घायलों में करीब तीन बच्चे शामिल हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए पास के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृत व्यक्ति की पहचान अभी नहीं हो पाई है।

    विस्फोट के कारण फिलहाल अज्ञात

    पटाखों में हुए विस्फोट के बाद परिसर पूरी तरह से नष्ट हो गया है। हालांकि, अभी तक हादसे के कारणों को लेकर को जानकारी नहीं दी गई है। आतिशबाजी के उपकरणों को एक पुराने घर के पास एक शेड में रखा गया था जो पूरी तरह से नष्ट हो गए हैं।