केरल के एर्नाकुलम स्थित पटाका फैक्ट्री में विस्फोट के बाद लगी भीषण आग, दमकल की कई गाड़ियां मौके पर मौजूद
एर्नाकुलम स्थित एक पटाका फैक्ट्री में विस्फोट की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि विस्फोट के बाद पूरी फैक्ट्री को आग की लपटों ने घेर लिया। आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची हुई हैं।

एर्नाकुलम, एएनआई: केरल के एर्नाकुलम स्थित एक पटाका फैक्ट्री में विस्फोट की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि विस्फोट के बाद, पूरी फैक्ट्री को आग की लपटों ने घेर लिया। आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची थीं। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हुई है, साथ ही कई अन्य घायल बताए जा रहे हैं।
घायलों में तीन बच्चे भी शामिल
समाचार एजेंसी एएनआई द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक घायलों में करीब तीन बच्चे शामिल हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए पास के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृत व्यक्ति की पहचान अभी नहीं हो पाई है।
Kerala | Fire broke out followed by explosion at a firecracker manufacturing unit in Varapuzha in Ernakulam district. Fire tenders reached the spot. More details awaited. pic.twitter.com/Us1KJFQNNn
— ANI (@ANI) February 28, 2023
विस्फोट के कारण फिलहाल अज्ञात
पटाखों में हुए विस्फोट के बाद परिसर पूरी तरह से नष्ट हो गया है। हालांकि, अभी तक हादसे के कारणों को लेकर को जानकारी नहीं दी गई है। आतिशबाजी के उपकरणों को एक पुराने घर के पास एक शेड में रखा गया था जो पूरी तरह से नष्ट हो गए हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।