बेंगलुरु के प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी आग, एक ही परिवार के चार लोगों सहित पांच की मौत
कर्नाटक के नागरथपेट में प्लास्टिक उत्पाद निर्माण इकाई में आग लगने से एक ही परिवार के चार लोगों सहित पांच की मौत हो गई। पीडि़तों की पहचान मदन सिंह संगीता और उनके दो बच्चे मिथेश और विहान और सुरेश कुमार के रूप में हुई है। मदन राजस्थान के मूल निवासी थे और 10 वर्षों से इस इमारत में एक छोटी निर्माण इकाई चलाते थे।

पीटीआई, बेंगलुरु। कर्नाटक के नागरथपेट में प्लास्टिक उत्पाद निर्माण इकाई में आग लगने से एक ही परिवार के चार लोगों सहित पांच की मौत हो गई। पीडि़तों की पहचान मदन सिंह, संगीता और उनके दो बच्चे मिथेश और विहान और सुरेश कुमार के रूप में हुई है।
फैक्ट्री में बनाए जाते थे प्लास्टिक के सामान
मदन राजस्थान के मूल निवासी थे और 10 वर्षों से इस इमारत में एक छोटी निर्माण इकाई चलाते थे। यहां प्लास्टिक के रसोई के सामान के साथ-साथ चटाई और स्टील के रसोई के बर्तन बनाए जाते थे। वे इमारत की सबसे ऊपरी मंजिल पर रहते थे।
शार्ट सर्किट से आग लगी होगी आग
बेंगलुरु के पुलिस आयुक्त सीमांत सिंह ने कहा कि संभवत: शार्ट सर्किट से आग लगी होगी।दमकल विभाग को आग लगने की सूचना सुबह करीब 3.14 बजे मिली। आग बुझाने के लिए आठ गाड़ियां और 55 दमकलकर्मी तैनात किए गए।
सामान जलकर खाक
उन्होंने का कि यह एक तरह का गोदाम था जिसके अंदर बहुत सारा सामान रखा हुआ था। इसके कारण आग बुझाने में परेशानी का सामना करना पड़ा। यह इमारत घनी आबादी वाले व्यापारिक केंद्र में स्थित है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।