Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    India-US: विदेश सचिव मिसरी ने अमेरिकी उप विदेश मंत्री से की फोन पर बात, भारत आने का दिया निमंत्रण

    By Agency Edited By: Jeet Kumar
    Updated: Sat, 29 Mar 2025 02:31 AM (IST)

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से घोषित टैरिफ लागू होने से कुछ दिन पहले विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने शुक्रवार को अमेरिकी उप विदेश मंत्री क्रिस्टोफर लैंडौ से बात की। इसमें व्यापार रक्षा और प्रवास के क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग पर ध्यान केंद्रित किया गया। विदेश मंत्रालय ने कहा कि दोनों पक्ष पारस्परिक चिंता के मामलों पर बातचीत जारी रखने पर सहमत हुए।

    Hero Image
    विदेश सचिव मिसरी ने अमेरिकी उप विदेश मंत्री से की फोन पर बात (फाइल फोटो)

     पीटीआई, नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से घोषित टैरिफ लागू होने से कुछ दिन पहले विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने शुक्रवार को अमेरिकी उप विदेश मंत्री क्रिस्टोफर लैंडौ से बात की। इसमें व्यापार, रक्षा और प्रवास के क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग पर ध्यान केंद्रित किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रक्षा और प्रौद्योगिकी सहयोग को लेकर भी हुई चर्चा

    विदेश मंत्रालय ने कहा कि दोनों पक्ष ''पारस्परिक चिंता'' के मामलों पर बातचीत जारी रखने पर सहमत हुए। इस दौरान मिसरी ने भारत-अमेरिका रणनीतिक हितों के गहन जुड़ाव को रेखांकित किया। साथ ही दोनों ने बढ़ते द्विपक्षीय व्यापार, रक्षा और प्रौद्योगिकी सहयोग और गतिशीलता और प्रवास से संबंधित मुद्दों पर भी चर्चा की।

    लैंडौ को भारत आने का निमंत्रण

    मिसरी ने लैंडौ को भारत आने का निमंत्रण भी दिया। वहीं, अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि दोनों ने निष्पक्ष और संतुलित द्विपक्षीय व्यापार संबंधों में आने वाली बाधाओं को कम करने, रक्षा व प्रौद्योगिकी में सहयोग को मजबूत करने तथा पूरे हिंद-प्रशांत क्षेत्र में सुरक्षा व समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए जारी प्रयासों पर चर्चा की। लैंडौ ने अमेरिका में अवैध आव्रजन की समस्या से निपटने में भारत की सहायता के लिए मिसरी को धन्यवाद दिया।