तेलंगाना के पूर्व सीएम केसीआर की बेटी के कविता पार्टी से निलंबित, पिता की छवि खराब करने का लगा आरोप
तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (केसीआर) की बेटी के कविता को भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) से निलंबित कर दिया गया है। बीआरएस ने कहा कि हाल के दिनों में कविता के व्यवहार और उनकी गतिविधियां पार्टी के हितों के खिलाफ रही हैं। उन पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने और संगठन को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया गया है।

पीटीआई, हैदाराबाद। तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (केसीआर) की बेटी के कविता को भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) से निलंबित कर दिया गया है।
बीआरएस ने कहा कि हाल के दिनों में कविता के व्यवहार और उनकी गतिविधियां पार्टी के हितों के खिलाफ रही हैं। उन पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने और संगठन को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया गया है।
पार्टी महासचिव टी रविंदर राव और सोमा भारत कुमार ने मीडिया को बताया कि बीआरएस अध्यक्ष के चंद्रशेखर राव ने कविता को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का फैसला किया है। के कविता बुधवार को एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करेंगी।
इससे पहले वह तेलंगाना विधान परिषद से इस्तीफा दे सकती हैं। कांग्रेस सरकार द्वारा पिछली बीआरएस सरकार के दौरान निर्मित कालेश्वरम परियोजना में अनियमितताओं की सीबीआइ जांच की घोषणा पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कविता ने सोमवार को कहा कि केसीआर के कुछ करीबी लोगों ने उनके नाम का इस्तेमाल करके कई तरह से लाभ उठाया है और उनके गलत कामों के कारण उन्हें बदनाम किया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया था कि कालेश्वरम परियोजना मामले में केसीआर पर भ्रष्टाचार का दाग लगने के लिए हरीश राव और संतोष कुमार जिम्मेदार हैं।
उन्होंने दावा किया कि हरीश राव और संतोष कुमार के पीछे मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी का हाथ है। कविता पिछले कई महीनों से पार्टी के कुछ नेताओं का नाम लिए बिना उनके खिलाफ आलोचनात्मक टिप्पणियां कर रही हैं। वह अपने नेतृत्व वाले एक सांस्कृतिक संगठन 'तेलंगाना जागृति' के बैनर तले राजनीतिक गतिविधियों का आयोजन करती रही हैं। इससे पहले उन्होंने कहा था कि केसीआर एक ऐसे भगवान की तरह हैं, जो कुछ शैतानों से घिरे हुए हैं।
पूरे केसीआर परिवार ने सार्वजनिक धन की लूट की- कांग्रेस
कविता के निलंबन पर प्रदेश कांग्रेस प्रमुख बोम्मा महेश कुमार गौड़ ने आरोप लगाया कि पूरे केसीआर परिवार ने सार्वजनिक धन की लूट की है। वहीं, के कविता के निलंबन पर तेलंगाना जागृति कार्यकर्ताओं और उनके समर्थकों ने पूर्व मंत्री और बीआरएस विधायक हरीश और पूर्व सांसद संतोष राव के खिलाफ हैदराबाद में विरोध प्रदर्शन किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।