उदयपुर में चाय पीने निकले चार दोस्तों के साथ बड़ा हादसा, कारों की आमने-सामने की टक्कर में मौत
उदयपुर जिले के सवीना थाना क्षेत्र में शनिवार तड़के तीन बजे एक दर्दनाक सड़क हादसे में जन्मदिन की खुशियां मातम में बदल गईं। पुराने अहमदाबाद बाइपास पर ने ...और पढ़ें

उदयपुर में चाय पीने निकले चार दोस्तों की कारों की आमने-सामने की टक्कर में मौत (सांकेतिक तस्वीर)
जागरण संवाददाता, उदयपुर। उदयपुर जिले के सवीना थाना क्षेत्र में शनिवार तड़के तीन बजे एक दर्दनाक सड़क हादसे में जन्मदिन की खुशियां मातम में बदल गईं। पुराने अहमदाबाद बाइपास पर नेला तालाब के पास दो कारों की आमने-सामने की जबरदस्त टक्कर में चार दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों कारों के परखच्चे उड़ गए, युवक गाड़ियों में बुरी तरह फंस गए। पुलिस और स्थानीय लोगों ने कटर व क्रेन की मदद से गेट तोड़कर शवों और घायलों को बाहर निकाला।
सवीना थानाधिकारी अजराज सिंह ने बताया कि कार में सवार छह दोस्त पास ही नेला तालाब क्षेत्र में आयोजित 'महफिल-ए-मिलाद' कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। मृतक मोहम्मद अयान का 16 जनवरी को जन्मदिन था।
कार्यक्रम समाप्त होने के बाद सभी दोस्त चाय पीने के लिए कार से निकले थे। जैसे ही वह सर्विस रोड से बाइपास पर पहुंचे, उसी दौरान गुजरात नंबर की दूसरी कार से उनकी टक्कर हो गई। दोनों कारें बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। टक्कर से कार में सवार एक ही परिवार के चार लोग घायल हो गए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।