Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Free AI Course: यहां छात्रों के लिए मुफ्त में एआई कोर्स, 5 घंटे चलेगी एक क्लास; पढ़ें पूरी डिटेल

    Updated: Thu, 09 Oct 2025 08:30 PM (IST)

    आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के बढ़ते उपयोग को देखते हुए, रिलायंस जियो और क्वालकॉम जैसी कंपनियां इंडिया मोबाइल कांग्रेस में मुफ्त एआई कोर्स करा रही हैं। रिलायंस जियो ने बच्चों और बुजुर्गों के लिए एक विशेष फोन लॉन्च किया है। एक अन्य डिवाइस फोटो खींचकर मानसिक तनाव की जानकारी देगा। इरिक्सन ने रियल टाइम अनुभव के लिए एक चश्मा भी लॉन्च किया है।

    Hero Image

    छात्रों को फ्री में सिखाया जाएगा एआई।

    जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के बढ़ते उपयोग को देखते हुए लोगों को इसकी जानकारी देने के लिए कॉरपोरेट जगत आगे आ रहा है। 8-11 अक्टूबर तक नई दिल्ली के यशोभूमि में आयोजित इंडिया मोबाइल कांग्रेस में रिलायंस जियो से लेकर क्वालकाम तक जैसी कंपनियां मुफ्त में एआई कोर्स कराने के लिए छात्रों से आवेदन ले रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छात्रों के अलावा अन्य व्यक्ति भी मुफ्त में एआई के इस कोर्स को कर सकेंगे। वर्चुअल तरीके से कंपनियां एआई कोर्स कराएंगी। कोर्स की अवधि कम से कम पांच घंटे की होगी। मोबाइल कांग्रेस में इन कंपनियों के बूथ पर जाकर अपना पंजीयन करा सकते हैं। पंजीयन कराने का भी कोई शुल्क नहीं लिया जा रहा है।

    लॉन्च किया गया खास फोन

    बच्चों और बुजुर्गों के लिए विशेष फोन रिलायंस जियो ने मोबाइल कांग्रेस में बच्चों व बुजुर्गों के लिए एक ऐसा फोन लॉन्च किया है जिसके माध्यम से सिर्फ उन्हीं लोगों को कॉल किया जा सकेगा या सिर्फ उनके कॉल ही रिसीव होंगे जिनके नंबर मोबाइल में फीड होंगे। अन्य किसी भी प्रकार के काल इस फोन पर नहीं आ सकेंगे।

    कंपनी का कहना है कि इन दिनों बच्चों को फोन देना भी जरूरी होता है, लेकिन कई बार फोन के कारण बच्चे अपना समय बर्बाद करते हैं। रिलायंस के इस फोन को दूसरे फोन से कंट्रोल किया जा सकता है। फोन उन्हीं लोगों को किया जा सकेगा जिसके नंबर इसमें फीड किए जाएंगे और दूसरे फोन से उसकी इजाजत होगी।

    फोटो खिंचाकर तनाव के बारे में जान सकेंगे

    मोबाइल कांग्रेस में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित ऐसे डेवाइस को लॉन्च किया गया है जिसमें फोटो खिंचाकर अपने मानसिक तनाव के बारे में जान सकेंगे। इस डेवाइस को बनाने वाली कंपनी सोल वेलनेस के मुताबिक डेवाइस से किसी व्यक्ति के मानसिक तनाव की रिपोर्ट किसी को भी भेजी जा सकती है।

    कंपनी का कहना है कि इस डेवाइस को कॉरपोरेट ऑफिस से लेकर किसी भी जगह पर लगाया जा सकता है जहां सिर्फ फोटो लेकर कर्मचारी के तनाव की जानकारी ली जा सकती है और फिर उसके हिसाब से कर्मचारियों के दिनचर्या को बदला जा सकता है जिससे उनके तनाव में कमी लाई जा सकती है।

    चश्मा लगाकर जंगल से लेकर पहाड़ तक का रियल टाइम अनुभव

    इरिक्सन कंपनी ने मोबाइल कांग्रेस में एक ऐसे चश्मे को लांच किया है जिसे लगाकर आप जंगल से लेकर पहाड़ तक का रियल टाइम अनुभव कर सकते हैं। इस अनुभव को पाने के लिए चश्मा लगाने के बाद अपने मोबाइल फोन में किसी भी एप को खोलकर उसका रियल टाइम अनुभव ले सकेंगे। चश्मे को फोन से जोड़ना पड़ता है। अभी भारत में यह चश्मा लांच नहीं हुआ है।

    यह भी पढ़ें: अब एक झटके में पकड़ा जाएगा डीपफेक वीडियो, भारत में बनने जा रहे ऐसे कमाल के टूल; दुनिया रह जाएगी हैरान