Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हैलो! मैं Virat Kohli बोल रहा हूं... जिस कॉल को समझा मजाक, वो निकला असली; देसी युवक को क्यों फोन करने लगे क्रिकेटर्स?

    Updated: Sun, 10 Aug 2025 01:52 PM (IST)

    गरियाबंद के एक युवक ने नया सिम खरीदा जो पहले क्रिकेटर रजत पाटीदार के नाम पर था। सिम चालू करने पर उसे विराट कोहली और एबी डिविलियर्स जैसे खिलाड़ियों के कॉल आने लगे। पहले युवक को लगा कि कोई मजाक कर रहा है पर बाद में पता चला कि कॉल सही थे। फिर रजत पाटीदार ने खुद कॉल करके सिम वापस मांगा।

    Hero Image
    क्रिकेटर का सिम खरीदने पर गरियाबंद के युवक को आए विराट कोहली के फोन। (फोटो- जेएनएन)

    जेएनएन, गरियाबंद। कभी-कभी हमारे साथ कुछ ऐसी घटनाएं हो जाती हैं, जो हमें पूरी तरीके से चौंका देती हैं। ऐसा ही कुछ कुछ हुआ है छत्तीसगढ़ के एक छोटे गांव के रहने वाले एक युवक के साथ

    दरअसल, युवक के फोन पर प्रसिद्ध क्रिकेटर विराट कोहली और ए बी डिविलियर्स जैसे बड़े-बडे़ खिलाड़ियों के फोन आ रहे हैं। पहले तो युवक को भी लगा कि ये फेक कॉल है, लेकिन जांच में पाया गया कि ये कॉल्स बिल्कुल सही है। इसको जानने के बाद लोगों में हैरानी हुई। आइए आपको पूरा मामला बताते हैं...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानिए क्या है पूरा प्रकरण

    जानकारी के अनुसार, छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के देवभोग थानक्षेत्र स्थित माडागांव में रहने वाले एक युवक ने एक नया सिम खरीदा। इस दौरान युवक के पास ऐसा मोबाइल नंबर पहुंच गया, जो पहले भारतीय क्रिकेटर रजत पाटीदार के नाम पर रजिस्टर था। इसके बाद से ही उसको इस नंबर पर बड़े-बड़े खिलाड़ियों के फोन आने लगे। इस नंबर पर विराट कोहली और एबी डिविलियर्स जैसे क्रिकेटरों के फोन आने के बाद यह चर्चा का विषय बन गया।

    पहले किसी को नहीं हुआ यकीन

    बताया जाता है कि गांव के निवासी 21 साल के मनीष बीसी ने 28 जून को एक नया जियो का सिम खरीदा, यह सिम पिछले समय पर रजत पाटीदार के पास था। हालांकि, 90 दिन से अधिक समय तक बंद रहने के कारण वह नए ग्राहक को आवंटित कर दिया गया। जैसे ही सिम को एक्टिवेट किया गया, फोन में व्हाट्सएप इंस्टॉल किया गया, तो उसमें रजत पाटीदार की डीपी नजर आई।

    शुरू में लगा कि यह किसी प्रकार की कोई तकनीकी खामी है। हालांकि, कुछ दिनों बाद अज्ञात कॉल आने लगे। इन कॉल्स के कारण लगा कि यह किसी प्रकार का मजाक है। कुछ दिन बाद मनीष के पास जो कॉल आए उनमें एक खुद विराट कोहली और अन्य क्रिकेटर्स के आए। शुरू में मनीष को लगा कि कोई मजाक कर रहा है, दोनों ने कॉल्स का जवाब हल्के-फुल्के अंदाज में दिया।

    खुद रजत पाटीदार ने खुद किया कॉल

    इन सब के बाद हैरानी उस दिन हुई, जब 15 जुलाई को खुद एक कॉल मनीष ने फोन पर आई, जिसमें सामने वाले ने खुद को रजत पाटीदार बताते हुए सिम वापस करने का अनुरोध किया। हालांकि, युवक ने इसको भी मजाक समझा, लेकिन इसके कुछ समय बाद पुलिस के पहुंचने के बाद मामला गंभीर हो गया। रजत पाटीदार ने एमपी साइबर सेल और गरियाबंद पुलिस की मदद से नंबर वापस दिलवाया।

    यह भी पढ़ें: CG News: विदेशी कंपनियों के खिलाफ स्वदेशी जागरण मंच चलाएगा अभियान, रायपुर में आज 'शंखनाद कार्यक्रम' का आयोजन

    यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में 'गौधाम योजना' को मंजूरी, चरवाहों को 10916 और गौसेवकों को 13126 का हर महीने मिलेगा मानदेय