Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gautam Adani Salary: कितनी है गौतम अडाणी की सैलरी, एक साल का वेतन जानकर उड़ जाएंगे होश

    Updated: Sun, 08 Jun 2025 10:00 PM (IST)

    गौतम अदाणी को वित्त वर्ष 2024-25 में 10.41 करोड़ रुपये का वेतन मिला जो पिछले वर्ष से 12% अधिक है। अदाणी को यह वेतन समूह की दो सूचीबद्ध कंपनियों अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड और अदाणी पोर्ट्स एंड विशेष आर्थिक क्षेत्र से प्राप्त हुआ है। उनका वेतन अन्य बड़े व्यापारिक घरानों के प्रमुखों की तुलना में कम है।

    Hero Image
    गौतम अदाणी को पिछले वर्ष 10.41 करोड़ का वेतन मिला। (फाइल फोटो)

    पीटीआई, नई दिल्ली। देश के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति और अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी को पिछले वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान कुल 10.41 करोड़ रुपये का वेतन मिला है। यह उनके उद्योग के प्रमुख साथियों और अधिकारियों से कम है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह 2023-24 के 9.26 करोड़ रुपये की तुलना में 12 प्रतिशत अधिक है। समूह की वार्षिक रिपो‌र्ट्स के अनुसार, गौतम अदाणी को समूह की नौ सूचीबद्ध कंपनियों में से केवल दो से वेतन मिला है। बीते वित्त वर्ष में अदाणी को अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड से 2.26 करोड़ रुपये का वेतन और अन्य भत्तों के रूप में 28 लाख रुपये मिले।

    इन लोगों से कम है अडाणी का वेतन

    इसी तरह, अदाणी पो‌र्ट्स एंड विशेष आर्थिक क्षेत्र से कुल 7.87 करोड़ रुपये मिले। इसमें 1.8 करोड़ रुपये का वेतन और 6.07 करोड़ रुपये का कमीशन शामिल है। अदाणी का वेतन देश के अधिकांश बड़े पारिवारिक समूहों के प्रमुखों से कम है।

    यह भी पढ़ें: क्या होता है कंपनी फिक्स्ड डिपॉजिट, इसमें क्यों मिलता है बैंक FD से ज्यादा ब्याज? पैसा लगाने से पहले जरूर जानिए