Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'तुम्हारी पत्नी से बता दूंगी...', बार-बार करती रही ब्लैकमेल; हदें पार हुई तो शख्स ने पार्क में खेला खूनी खेल

    Updated: Mon, 23 Jun 2025 04:53 PM (IST)

    गाजियाबाद के साहिबाबाद में एक महिला की ब्लैकमेलिंग के विरोध में गला दबाकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में पता चला कि ...और पढ़ें

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, साहिबाबाद (गाजियाबाद)। गाजियाबाद जनपद में साहिबाबाद थाना क्षेत्र के श्याम पार्क में एक महिला की ब्लैकमेलिंग के विरोध में गला दबाकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।

    पूछताछ में आरोपित ने बताया कि दोनों की दोस्ती 2 साल पहले इंस्टाग्राम पर हुई थी, इसके बाद आरोपित महिला के घर आने जाने लगा और दोनों के संबंध बन गए। एक साल पहले आरोपित की शादी हुई और उसने महिला से मिलना बंद कर दिया तो महिला उसकी पत्नी को अपने संबंधों के बारे में बताने की बात कहकर ब्लैकमेल करने लगी और लगातार पैसों की मांग करने लगी। इससे परेशान होकर आरोपित ने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बच्चों को खेलने भेजा बाहर और टीवी की आवाज कर दी थी तेज

    थाना प्रभारी योगेंद्र कुमार ने बताया कि पूछताछ में किशनपाल ने बताया कि वह 18 जून की सुबह सोनिया के घर पहुंचा और वहां नहाने के बाद खाना खाया। दिन भर आराम करने के बाद उसने बच्चों को बाहर खेलने के लिए भेज दिया और टीवी की आवाज तेज कर दी। इसके बाद उसने बेड पर सोनिया के गले पर दुपट्टा रखकर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। बाद में आरोपित आसानी से मौके से फरार हो गया।

    पुलिस पहले मान रही थी कि महिला की हुई है स्वभाविक मौत

    महिला की मौत की खबर मिलने के बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची तो उसके गले या शरीर पर किसी तरह के चोट के निशान नहीं थे। पुलिस ने आस-पड़ोस में बातचीत की तो पड़ोसी महिलाओं ने बताया कि वह पूरे दिन बड़ा खुश थी और घर के बाहर उनके साथ काफी देर तक बैठकर हंसी-मजाक भी किया था। पड़ोसी महिलाओं के साथ उसने आम भी खाये थे। शाम को वह मेहमानों के आने और उनके लिए खाना बनाने की बात कहकर भीतर चली गई और बाद में उसका शव बेड पर पड़ा हुआ मिला। बाद में पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हत्या की पुष्टि हुई।