Ghaziabad Murder: थाने के सामने किया था मर्डर, पुलिस के हत्थे चढ़ा हत्यारों को पनाह देने वाला शख्स
गाजियाबाद में थाने के सामने रवि शर्मा की गोली मारकर हत्या के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी मोंटी और उसके साथी अजय को भागने में मदद करने वाले रोहित को गिरफ्तार कर लिया है। रोहित ने आरोपियों को अपनी बाइक पर बिठाकर भागने में मदद की थी। यह हत्या 18 जून को कार हटाने को लेकर हुए विवाद के बाद हुई थी। पुलिस ने पहले ही मुख्य आरोपी मोंटी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया था।
-1750667150146.webp)
संवाद सहयोगी, जागरण, मुरादनगर (गाजियाबाद)। गाजियाबाद जनपद में थाने के सामने युवक की गोली मारकर हत्या करने वाले आरोपित व उसके साथी को पनाह देने वाले आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। युवक के खिलाफ संबंधित धाराओं में कार्रवाई की गई है।
एसीपी मसूरी ने बताया कि 18 जून की रात को थाने के सामने रवि शर्मा की गोली मारकर हत्या करने के बाद मुख्य आरोपित मोंटी व उसके साथी अजय ने फोन करके खुर्रमपुर गांव के रोहित को बुलाया था। बुलाए जाने पर युवक मुरानगर पहुंचा था और दोनों को अपनी बाइक पर बिठाकर ले गया था। बाद में युवक ने दोनों को अपनी देकर भाग निकलने में भी सहायता की थी।
पुलिस द्वारा पकड़े गए मुख्य आरोपित मोंटी ने पूछताछ के दौरान इस बारे में बताया था। पुलिस ने युवक की तलाश शुरू की। रविवार सुबह चेकिंग के दौरान वांछित रोहित को गिरफ्तार कर लिया। युवक बाइक द्वारा ढिंढार पुलिस से होते हुए गंगनहर की ओर जा रहा है। पकड़े युवक के खिलाफ संबंधित धाराओं में कार्रवाई की गई है।
यह है मामला
मिलक रावली गांव में 18 जून को रात को रास्ते से कार हटाने को लेकर हुए विवाद में मोंटी व उसके साथी अजय ने थाने के सामने गोली मारकर रवि शर्मा की हत्या कर दी थी। वारदात के समय रवि व उसके पिता रविंद्र थाने में शिकायत करने आए थे।
वहीं, मृतक के स्वजन द्वारा थाने के सामने हंगामा किए जाने पर डीसीपी ने दो दिन का समय मांगा था। तय मोहलत में मामले का पर्दाफाश करते हुए पुलिस व स्वाट टीम ने 20 जून को मुठभेड़ के बाद आरोपित मोंटी को गिरफ्तार कर लिया था। मुठभेड़ के दौरान जवाबी कार्रवाई में दोनों पैर में गोली लगने से घायल हो गया। आरोपित अजय पर 25 हजार का इनाम घोषित किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।