Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बारिश से तबाह किसानों के लिए गुजरात सरकार ने खोला खजाना, 10 हजार करोड़ के राहत पैकेज का एलान

    Updated: Fri, 07 Nov 2025 08:40 PM (IST)

    गुजरात में बेमौसम बारिश से किसानों को भारी नुकसान हुआ है। सरकार ने किसानों को राहत देने के लिए 10 हजार करोड़ रुपये के पैकेज की घोषणा की है। दिवाली के बाद चक्रवात के कारण 34 जिलों में खरीफ की फसलें बर्बाद हो गईं। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कहा कि सरकार किसानों के साथ है और उन्हें हर संभव मदद दी जाएगी।

    Hero Image

    सरकार ने किसानों को दी बढ़ी राहत।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मानसून की विदाई और सर्दियों की आहट के समय अक्टूबर के अंत में हुई बेमौसम मानसूनी बारिश के कारण गुजरात के किसानों को जहां व्यापक नुकसान हुआ है, वहीं सरकार ने किसानों को फसल के नुकसान की भरपाई के लिए 10 हजार करोड़ रुपये के कृषि राहत पैकेज की घोषणा की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिवाली के बाद, अरब सागरीय चक्रवात के कारण गुजरात के 34 जिलों के 249 तालुकाओं के 1,60,000 से ज्यादा गांवों में लगभग 10-12 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में खरीफ की फसलों को भारी नुकसान हुआ। सूखे के कारण किसान कंगाल हो गए, उनकी मेहनत पर पानी फिर गया। इसके चलते सरकार से एक उदार राहत पैकेज की घोषणा करने की मांग उठी।

    किस आधार पर सरकार देगी राहत पैकेज

    इसके लिए सरकार ने कृषि विभाग से प्रति जिला-तालुका, गांव के नुकसान का अनुमान प्राप्त किया था। राजस्व विभाग ने किसानों को दी जाने वाली सहायता राशि के नियम और प्रतिशत भी तय कर दिए थे। साथ ही, सरकार ने अपने बजट से अतिरिक्त राशि जोड़ने का भी प्रावधान किया था।

    ऐसे बढ़ी राहत पैकेज देने की बात

    हालांकि, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के नियमों के अनुसार, 33 प्रतिशत से अधिक नुकसान होने पर ही किसानों को मुआवजा देने का प्रावधान था। सरकार 33 प्रतिशत से कम नुकसान वाले किसानों को सहायता देने पर विचार कर रही थी, लेकिन किसानों को मुआवजा देने का काम आगे नहीं बढ़ रहा था।

    आखिरकार, सरकार ने मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की अध्यक्षता में कृषि विभाग, राजस्व विभाग और वित्त विभाग के उच्च अधिकारियों और मंत्रियों की एक बैठक की। जिसके अंत में किसानों के लिए राहत पैकेज की घोषणा की गई।

    सीएम पटेल ने दी जानकारी

    मुख्यमंत्री ने स्वयं अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसकी जानकारी दी है। उनके अनुसार, पिछले 2 दशकों में हुई असाधारण बेमौसम बारिश के कारण विभिन्न जिलों में किसानों की फसलों को व्यापक नुकसान हुआ है। इसी सिलसिले में उन्होंने विभिन्न जिलों में जाकर प्रभावित किसानों से बातचीत की और स्थिति का जायजा लिया।

    सीएम भूपेंद्र पटेल ने कहा कि प्राकृतिक आपदा की इस घड़ी में हमारी सरकार धरतीपुत्रों के साथ खड़ी है। किसानों की फसलों को हुए नुकसान के लिए धरतीपुत्रों के लिए 10 हजार करोड़ रुपये के राहत पैकेज की घोषणा की जा रही है। इसके अलावा, आगामी 9 नवम्बर से किसानों से 15 हजार करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की मूंगफली, मूंग, उड़द और सोयाबीन भी समर्थन मूल्य पर खरीदी जाएगी।

    यह भी पढ़ें: 'दुश्मन की परख में ये तरीका हमेशा कारगर साबित हुआ', पाकिस्तान की सीमा पर बसे गावों में क्यों पहुंचे हर्ष सांघवी?