Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    GST सुधारों का असर, त्योहारी सीजन में ऑनलाइन खरीदारी को मिलेगी 115% तक की उछाल; सर्वे में बात आई सामने

    Updated: Sun, 07 Sep 2025 11:42 PM (IST)

    जीएसटी दरों में सुधार के बाद त्योहारी खरीदारी में उछाल की उम्मीद है। लोकल सर्किल्स के सर्वे के अनुसार ऑनलाइन खरीदारी 115% तक बढ़ सकती है क्योंकि लोग सुविधा और तेज़ डिलीवरी पसंद करते हैं। इस साल 37% लोग 20 हजार रुपये से ज्यादा खर्च कर सकते हैं जिससे कुल खर्च 2.19 लाख करोड़ रुपये तक पहुंचने का अनुमान है।

    Hero Image
    त्योहारी सीजन में ऑनलाइन खरीदारी को मिलेगी 115 प्रतिशत तक की उछाल (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जीएसटी दरों में सरकार की तरफ से किए गए सुधारों का असर त्योहारों की खरीदारी पर दिख सकता है। लोकल सर्किल्स के देश भर के 319 शहरों में 44 हजार लोगों से मिली दो लाख से ज्यादा प्रतिक्रिया के आधार पर तैयार रिपोर्ट में ये गुलाबी तस्वीर नजर आ रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सर्वे के मुताबिक, लोग ऑनलाइन खरीदारी को तरजीह देंगे और इसमें 115 प्रतिशत का रिकॉर्ड उछाल देखने को मिल सकती है। इस साल 37 प्रतिशत लोग त्योहारों में 20 हजार रुपये से ज्यादा खर्च कर सकते हैं। पिछले साल ये आंकड़ा 26 प्रतिशत ही था।

    कितने करोड़ होंगे खर्च?

    ऑनलाइन प्लेटफार्मों पर सामानों की उपलब्धता, चुनने की सुविधा, रिटर्न और रिफंड में सहूलियत और फास्ट डिलीवरी की वजह से ज्यादा से ज्यादा लोग इस ओर रुख कर रहे हैं। माना जा रहा है कि जीएसटी सुधारों से बने माहौल की वजह से इस साल लोग खरीदारी पर 2.19 लाख करोड़ रुपये खर्च कर सकते हैं।

    पिछले त्योहारी सीजन के 1.85 लाख करोड़ के मुकाबले इस साल 18 प्रतिशत अधिक खरीदारी का अनुमान है।लोकल सर्किल्स के संस्थापक सचिन तापडि़या ने कहा कि साल 2025 उपभोक्ताओं के लिए अनूठा त्योहारी सीजन हो सकता है।

    किन बड़ी चीजों को खरीदेंगे लोग

    • स्मार्टफोन और इलेक्ट्रॉनिक्स (मोबाइल, टैबलेट, प्रिंटर, कंसोल, स्मार्टवाच आदि)
    • एसी, हीटर, वैक्यूम क्लीनर, टीवी, फ्रिज, एयर प्यूरीफायर आदि
    • होम रिनोवेशन (फर्नीचर, होम डेकोर, फर्नीशिंग, पेंट, सैनिटरी वेयर, लाइटिंग आदि)

    घर के लिए किन जरूरी चीजों को प्राथमिकता

    • फैशन, कपड़े और कास्मेटिक्स
    • व्यंजन और राशन
    • त्योहारी लाइटिंग और सामान

    भुगतान के लिए मोड को तरजीह

    • डिजिटल पेमेंट (यूपीआइ, वालेट, क्रेडिट/डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग आदि)
    • नकद भुगतान अन्य तरीकों से

    NMC का महत्वपूर्ण फैसला, बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में तैनात होंगे पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल छात्र; गृह मंत्रालय ने की ये अपील