Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जन्म देकर मां ने नवजात को छोड़ा तो अस्पतालकर्मियों ने बेचा, गुजरात में हैरान करने वाला मामला

    Updated: Sun, 21 Sep 2025 02:00 AM (IST)

    गुजरात के गोधरा में एक निजी अस्पताल से एक लावारिस नवजात शिशु को दो हजार रुपये में खरीदने वाले दंपती को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने दंपती और अस्पताल ...और पढ़ें

    Hero Image
    जन्म देकर मां ने नवजात को छोड़ा तो अस्पतालकर्मियों ने बेचा (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गुजरात के गोधरा के एक निजी अस्पताल से लावारिस नवजात को दो हजार में खरीदने वाले दंपती को गिरफ्तार किया गया है। दंपती वडोदरा के अस्पताल में नवजात का इलाज करा रहा था। इसी दौरान सच सामने आ गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने दंपती और अस्पताल के कर्मचारियों समेत आठ लोगों के विरुद्ध मानव तस्करी का मामला दर्ज किया है। यह दंपती वैधानिक रूप से बच्चे को गोद ले सकता था। लेकिन, आनन-फानन में बच्चा पाने की ललक में वे मानव तस्करी के आरोपित बन गए। गोधरा के निजी अस्पताल दीप मैटरनिटी में गत 14 सितंबर को एक महिला बच्चे को जन्म देने के बाद चुपचाप गायब हो गई थी।

    मांगे 10 हजार रुपये

    यहां तैनात कर्मियों ने बच्चा पाने की चाहत रखने वाले दंपती को अस्पताल बुला लिया। दंपती से बच्चा देने के बदले 10 हजार रुपये मांगे। पैसा न होने की बात कहते हुए दंपती दो हजार रुपये देकर बच्चा अपने साथ ले गया। दूसरे ही दिन बच्चा बीमार पड़ गया तो दंपती उसे वडोदरा के गौत्री अस्पताल लेकर पहुंचा।

    बुलाई गई पुलिस

    यहां अस्पताल कर्मचारी ने उनसे ममता कार्ड की मांग की तो उन्होंने बताया कि उन्हें तो बच्चा लावारिस पड़ा मिला था। इसके बाद अस्पतालकर्मी ने पुलिस को बुला लिया। पूछताछ में दंपती ने बच्चे को गोधरा के निजी क्लिनिक से लाने की बात बताई।

    क्या है ट्रंप का 'प्रोजेक्ट फायरवॉल', भारतीयों पर क्यों पड़ेगा सबसे ज्यादा असर? 10 प्वाइंट में समझें