एक देश एक चुनाव पर मंथन जारी...हरीश साल्वे ने किया समर्थन तो जस्टिस शाह ने उठाए सवाल
एक राष्ट्र एक चुनाव विधेयक को लेकर चल रही बैठक में संयुक्त संसदीय समिति के समक्ष पेश हुए पूर्व सॉलिसिटर जनरल हरीश साल्वे ने भरोसा जताया कि विधेयक किसी संवैधानिक प्रावधान का उल्लंघन नहीं करता है और इस आरोप को खारिज कर दिया कि इससे देश के संघीय ढांचे को नुकसान पहुंचेगा। वहीं जस्टिस शाह ने इस विधेयक पर सवाल उठाए।

एएनआई, नई दिल्ली। एक राष्ट्र, एक चुनाव विधेयक को लेकर चल रही बैठक में संयुक्त संसदीय समिति के समक्ष पेश हुए पूर्व सॉलिसिटर जनरल हरीश साल्वे ने भरोसा जताया कि विधेयक किसी संवैधानिक प्रावधान का उल्लंघन नहीं करता है और इस आरोप को खारिज कर दिया कि इससे देश के संघीय ढांचे को नुकसान पहुंचेगा। वहीं, जस्टिस शाह ने इस विधेयक पर सवाल उठाए।
कई बिंदुओं पर विधेयक को गलत- पूर्व मुख्य न्यायाधीश
सूत्रों ने बताया कि दिल्ली हाई कोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश शाह ने कई बिंदुओं पर विधेयक को गलत ठहराया, जिसमें राज्य विधानसभा चुनावों को स्थगित करने की सिफारिश करने के लिए चुनाव आयोग को दी गई शक्ति भी शामिल है।
कुछ सांसदों ने कहा कि शाह ने दावा किया कि यह विधेयक संविधान, लोकतांत्रिक सिद्धांतों और संघीय ढांचे का उल्लंघन करता है। हालांकि, साल्वे ने उन तर्कों को खारिज कर दिया कि एक राष्ट्र-एक चुनाव संबंधी विधेयक संविधान की बुनियादी संरचना और संघीय सिद्धांतों के खिलाफ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।