'क्या राहुल गांधी को मिल गया है हिंडनबर्ग की बंद हुई दुकान का ठेका' कांग्रेस सांसद पर बरसे रविशंकर प्रसाद
अमेरिका की हिंडनबर्ग रिसर्च कंपनी तो बंद हो गई लेकिन इस पर भी भाजपा और कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। कांग्रेस की ओर से सांसद जयराम रमेश ने कहा कि कंपनी के बंद होने का मतलब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अदाणी को क्लीन चिट मिलना नहीं है। वहीं भाजपा ने कहा कि हिंडनबर्ग की बंद हुई दुकान का ठेका क्या राहुल गांधी को मिल गया है?

जागरण, नई दिल्ली। भारत में राजनीतिक टकराव का भी बड़ा कारण रही अमेरिका की हिंडनबर्ग रिसर्च कंपनी तो बंद हो गई, लेकिन इस पर भी भाजपा और कांग्रेस के बीच कटाक्ष और आरोप-प्रत्यारोप का मोर्चा खुला हुआ है। कांग्रेस की ओर से सांसद व संचार महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि कंपनी के बंद होने का मतलब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अदाणी को क्लीन चिट मिलना नहीं है। वहीं, भाजपा ने तंज कसा कि हिंडनबर्ग की बंद हुई दुकान का ठेका क्या राहुल गांधी को मिल गया है?
सुप्रीम कोर्ट ने भी समझी रिपोर्ट की गंभीरता: कांग्रेस
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने बयान जारी कर कहा कि जनवरी, 2023 में आई हिंडनबर्ग रिपोर्ट इतनी गंभीर साबित हुई थी कि भारत के सर्वोच्च न्यायालय को उसमें प्रधानमंत्री से संरक्षण प्राप्त अदाणी ग्रुप के खिलाफ सामने आए आरोपों की जांच के लिए एक विशेषज्ञ समिति का गठन करने के लिए मजबूर होना पड़ा।
उन्होंने कहा कि हिंडनबर्ग रिपोर्ट में अदाणी के महाघोटाले के केवल एक हिस्से को ही कवर किया गया था। जनवरी-मार्च 2023 के दौरान अदाणी महाघोटाले को लेकर कांग्रेस ने हम अडानी के हैं कौन सीरीज के तहत प्रधानमंत्री से 100 सवाल पूछे थे, जिनमें से केवल 21 सवाल ही हिंडनबर्ग रिपोर्ट में किए गए खुलासों से संबंधित थे।
कांग्रेस नेता ने कहा कि भारत की संस्थाओं पर कब्जा किया जा सकता है, लेकिन देश के बाहर उजागर हुई आपराधिक गतिविधियों को इस तरह से नहीं छुपाया जा सकता। पूंजीवाद से जुड़े गंभीर आपराधिक कृत्यों की पूरी तरह से जांच केवल संयुक्त संसदीय समिति द्वारा ही की जा सकती है।
नक्सलवाद के चंगुल में फंस चुके हैं राहुल गांधी: रविशंकर प्रसाद
वहीं, भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी पूरी तरह अर्बन नक्सलवाद के चंगुल में फंस चुके हैं। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि जिस दिन कांग्रेस का कार्यालय खुला, उसी दिन हिंडनबर्ग की दुकान बंद हो गई। कंपनी बंद होने को लेकर व्यंगात्मक सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि अमेरिकी उद्योगपति जार्ज सोरोस की भी अमेरिका में दुकान कमजोर या बंद होने वाली है।
इंडियन स्टेट बयान को लेकर घिरे राहुल गांधी
वहीं, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा इंडियन स्टेट से लड़ने संबंधी विवादित बयान की निंदा करते हुए रविशंकर ने कहा कि हिंडनबर्ग अपनी दुकान बंद कर रहा है तो क्या राहुल गांधी को उसकी दुकान का ठेका मिल गया है? इंडियन स्टेट के खिलाफ गैर जिम्मेदाराना हरकत हिंडनबर्ग करता है। हर सत्र से पहले एक रिपोर्ट आती थी और हंगामा होता था। हिंडनबर्ग और कांग्रेस के गहरे रिश्ते के संदेह का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि दोनों का उद्देश्य देश को कमजोर करना है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।