Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गर्मी में रहने वाले लोग जल्दी होते हैं बूढ़े, रिसर्च में हुआ खुलासा; जानिए AC में रहने से कितना फर्क पड़ता है

    Updated: Tue, 26 Aug 2025 04:00 AM (IST)

    एक नए अध्ययन में पाया गया है कि अत्यधिक गर्म हवाओं के संपर्क में रहने से उम्र बढ़ने की दर तेज हो सकती है। ताइवान में हुए एक अध्ययन में 25 हजार वयस्कों के स्वास्थ्य आंकड़ों का विश्लेषण किया गया। वैज्ञानिकों ने पाया कि दो साल तक गर्म हवाओं के संपर्क में रहने से जैविक उम्र 8 से 12 दिन बढ़ सकती है।

    Hero Image
    गर्म हवाओं के संपर्क में रहने से जैविक उम्र आठ से 12 दिन बढ़ सकती है (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अत्यधिक गर्म हवाओं के संपर्क में रहने से आपकी उम्र बढ़ने की दर तेज हो सकती है। विज्ञानियों ने ताइवान के लगभग 25 हजार वयस्कों के 15 वर्षों के स्वास्थ्य आंकड़ों का विश्लेषण किया।

    उन्होंने पाया कि दो साल तक गर्म हवाओं के संपर्क में रहने से किसी व्यक्ति की जैविक उम्र आठ से 12 दिन बढ़ सकती है। यह अध्ययन सोमवार को नेचर क्लाइमेट चेंज पत्रिका में प्रकाशित हुआ।अध्ययन का नेतृत्व करने वाली हांगकांग विश्वविद्यालय की सहायक प्रोफेसर कुई गुओ ने कहा कि यह संख्या भले ही ज्यादा न लगे, लेकिन यह समय के साथ बढ़ती जाती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुछ खास समूह बुढ़ापे के प्रति ज्यादा संवेदनशील

    यह छोटी-सी संख्या वास्तव में मायने रखती है। यह दो साल के संपर्कों का अध्ययन था, लेकिन हम जानते हैं कि गर्मी की लहरें वास्तव में दशकों से आ रही हैं। यह शोध ऐसे समय में आया है, जब मानव-जनित जलवायु परिवर्तन के कारण गर्मी और भी तीव्र हो रही है और लंबे समय तक रह रही है।

    अमेरिका का पश्चिमी तट भीषण गर्मी से जूझ रहा है, जबकि ईरान भी प्रचंड गर्मी का सामना कर रहा है। इस महीने यूरोप, जापान और कोरिया में रिकार्ड तोड़ तापमान दर्ज किया गया। फ्रांस में हाल के दिनों में भीषण गर्मी पड़ी, जिससे एयर कंडीशनिंग को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर बहस छिड़ गई। शोधकर्ताओं ने पाया कि गर्मी के कारण कुछ खास समूह बुढ़ापे के प्रति ज्यादा संवेदनशील होते हैं।

    गुओ ने बताया कि अगर आप एक बुजुर्ग व्यक्ति हैं और कई बार गर्म हवाओं का सामना कर चुके हैं, तो आप उसी गर्मी के संपर्क में रहने वाले युवा व्यक्ति की तुलना में तेजी से बूढ़े हो सकते हैं। अन्य कारक, जैसे बिना एयर कंडीशनिंग के रहना या बाहर काम करना भी आपकी उम्र बढ़ने की दर को बढ़ा सकता है।

    यह भी पढ़ें- खनन में अब AI का 'सुपर कंट्रोल': सिंफर ने बनाया नया मॉडल, जानिए कैसे करेगा काम?