भोपाल में पलायन से RSS चिंतित, मुस्लिम बहुल इलाकों से हिंदू परिवारों के खाली होते मकान
भोपाल के कोहेफिजा शाहजहानाबाद और सिंधी कॉलोनी जैसे मुस्लिम बहुल इलाकों से हिंदू परिवारों का तेजी से पलायन जारी है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) ने इस मुद्दे को गंभीर मानते हुए इसे रोकने के लिए प्रयास तेज किए हैं। संघ के अनुसार कोहेफिजा में पहले 80% हिंदू थे अब केवल 40% ही बचे हैं। बता दें कि दो साल पहले भी यह मामला चर्चा में आया था।

जेएनएन, भोपाल। भोपाल के शहरी क्षेत्र की कई कालोनियों से हिंदू परिवारों के घर छोड़कर पलायन करने का मामला फिर सुर्खियों में है।
पुराने भोपाल में स्थित कोहेफिजा और शाहजहानाबाद आदि मुस्लिम बहुल इलाकों के अलावा सिंधी कॉलोनी समेत कई कालोनियों से हिंदू परिवारों के पलायन की खबरें लंबे समय से सामने आती रही हैं। अब राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने इसे प्रमुख समस्या के रूप में चिह्नित कर रोकने का प्रयास शुरू किया है।
अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक में क्या हुई बात
 हाल ही में बेंगलुरु में हुई अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक के बाद संघ की विगत वर्ष की गतिविधियां और स्थापना के 100 वर्ष पूरे होने पर शताब्दी वर्ष कार्यक्रम के संबंध में जानकारी देते मध्य भारत के प्रांत संघचालक अशोक पांडे ने बताया कि भोपाल विभाग ने हिंदुओं के पलायन को प्रमुख समस्या के रूप में चिह्नित किया है।
संघ को आंतरिक जानकारी में पता चला है कि सबसे अधिक पलायन कोहेफिजा में पिछले कई सालों से लगातार हो रहा है। बता दें कि दो साल पहले भी यह मामला चर्चा में आया था, जब भोपाल के भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने जिला प्रशासन को चिट्ठी लिखकर कॉलोनी में जमीन और मकान की खरीदी-बिक्री की जांच कराने की मांग की थी। विधायक ने अवगत कराया था कि कोहेफिजा से माहेश्वरी, ब्राह्मण, जैन और सिंधी परिवारों का बड़ी संख्या में पलायन हुआ है।
5000 मकान वाली इस कॉलोनी में शुरुआत में 80 प्रतिशत हिंदू परिवार थे, अब लगभग 40 प्रतिशत ही बचे हैं। यहां से वे लालघाटी या आसपास के दूसरे क्षेत्रों में बस गए हैं। अशोक पांडे ने बताया कि संघ के लोग ऐसी कालोनी में जाकर लोगों को समझाते हैं कि भविष्य में किसी अप्रत्याशित डर से डरे रहना उचित नहीं है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।