विदेश मंत्री ने लॉन्च की पासपर्ट सेवा 2.0, जानें ई-पासपोर्ट अप्लाई करने का पूरा प्रोसेस; पुलिस वेरिफिकेशन में भी नहीं लगेगा समय
How to Apply for e-Passport डिजिटल युग में पासपोर्ट की बढ़ती मांग को देखते हुए सरकार ई-पासपोर्ट (पासपोर्ट 2.0) जारी कर रही है। विदेश मंत्रालय ने पासपोर्ट सेवा प्रोग्राम के तहत पासपोर्ट बनवाना आसान कर दिया है। ई-पासपोर्ट में चिप लगी होगी जिससे विदेश यात्रा आसान होगी और डेटा सुरक्षित रहेगा। पुलिस वेरिफिकेशन के लिए mPassport Police App से 5-7 दिन में प्रक्रिया पूरी हो सकती है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कुछ साल पहले तक पासपोर्ट होना अपने आप में एक बड़ी बात थी। ज्यादातर हवाई यात्रा करने वाले लोग ही पासपोर्ट बनवाने की जहमत उठाते थे। मगर अब हर किसी के पास पासपोर्ट होना बेहद आम बात है। हवाई यात्रा से लेकर निवास प्रमाण पत्र और पहचान पत्र के रूप में पासपोर्ट बेहद मददगार साबित होता है। यही वजह है कि देश में पासपोर्ट की मांग भी तेजी से बढ़ रही है।
वहीं, पासपोर्ट का डेटा सुरक्षित रखने के लिए सरकार ने भी पासपोर्ट 2.0 जारी करने का फैसला किया है। 24 जून 2025 को 13वें पासपोर्ट सेवा दिवस के दौरान विदेश मंत्री एस.जयशंकर ने भी पासपोर्ट सेवा 2.0 लॉन्च किया है, जिससे पासपोर्ट बनवाना बेहद आसान हो गया है।
पासपोर्ट सेवा प्रोग्राम
पासपोर्ट के लिए विदेश मंत्रालय ने पासपोर्ट सेवा प्रोग्राम शुरू किया है, जिसके तहत पासपोर्ट के लिए घर बैठे अप्लाई किया जा सकता है। डिजिटल दुनिया के इस युग में सरकार ने ई-पासपोर्ट (पासपोर्ट 2.0) जारी करना भी शुरू कर दिया। ई-पासपोर्ट में चिप लगी है और यह टेंपर प्रूफ भी है।
Greetings to all Passport Authorities in India and abroad on the occasion of the 13th Passport Seva Divas.
Your commendable efforts, guided by ‘Seva, Sushasan and Garib Kalyan’, are instrumental to ensuring ease of travel, deepening access to global workplace and empowering the… pic.twitter.com/pDn53sjyyJ
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) June 24, 2025
ई-पासपोर्ट के फायदे
- ई-पासपोर्ट की मदद से विदेश यात्रा में आसानी होगी। इससे लोगों को एअरपोर्ट पर कम इंतजार करना पड़ेगा और उनके लिए एक-देश से दूसरे देश जाना भी आसान हो जाएगा।
- ई-पासपोर्ट में लगी चिप में यूजर्स का निजी डेटा सुरक्षित रहेगा, जिससे कोई चाहकर भी डेटा के साथ छेड़छाड़ नहीं कर सकेगा।
- पासपोर्ट धारक की पर्सनल और बायोमैट्रिक जानकारी भी चिप में सुरक्षित स्टोर की जाएगी।
- ई-पासपोर्ट ICAO (International Civil Aviation Organization) के नियमों पर खरा उतरता है। ऐसे में यह पासपोर्ट पूरी दुनिया में मान्य होगा।
पुलिस वेरिफिकेशन भी हुआ आसान
पासपोर्ट के लिए अप्लाई करने के बाद लोगों को पुलिस वेरिफिकेशन प्रोसेस से गुजरना पड़ता है। ऐसे में दूर-दराज के इलाकों में रहने वाले लोगों को पासपोर्ट बनवाने में महीनों लग जाते हैं। इसके लिए विदेश मंत्रालय ने mPassport Police App लॉन्च किया है। इस ऐप की मदद से पुलिस वेरिफिकेशन महज 5-7 दिन में पूरा हो सकता है।
ई-पासपोर्ट के लिए कैसे करें आवेदन?
1. पासपोर्ट सेवा की आधिकारिक वेबसाइट passportindia.gov.in पर जाएं।
2. अगर आप पहली बार इस वेबसाइट पर आए हैं, तो सबसे पहले अपना नाम, ईमेल आईडी और पासवर्ड डालकर रजिस्ट्रेशन कर लें। इसके बाद पोर्टल पर लॉग इन करें।
3. अब ई-पासपोर्ट के ऑप्शन पर क्लिक करें और अपनी सारी पर्सनल डिटेल्स समेत ट्रैवल हिस्ट्री भी भर दें।
4. इसके बाद अपॉइंटमेंट लेने के लिए स्थानीय पासपोर्ट सेवा केंद्र (PSK) या फिर पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र (POPSK) का विकल्प चुनें।
5. पासपोर्ट का शुल्क अदा करने के लिए UPI, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग की मदद से पेमेंट प्रोसेस पूरा करें।
6. अब अपनी सहूलियत के मुताबिक अपॉइंटमेंट की तारीख और समय का स्लॉट बुक कर लें।
7. चुने गए स्लॉट के अनुसार PSK या POPSK पर जाएं। इस दौरान अपने साथ सभी जरूरी दस्तावेज ले जाना न भूलें। यहां आपकी बायमैट्रिक लेने के बाद प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
8. अगले कुछ दिनों में आपका पासपोर्ट पोस्ट के जरिए आपके दिए गए पते पर पहुंच जाएगा।
यह भी पढ़ें- अब टू व्हीलर में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम अनिवार्य, सरकार ने लिया अहम फैसला; कंपनियों को दो हेलमेट भी देने होंगे
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।