IPL टिकट स्कैम में हैदराबाद क्रिकेट संघ का अध्यक्ष समेत 4 गिरफ्तार, सनराइजर्स हैदराबाद से जुड़े हैं तार
तेलंगाना सीआईडी ने हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन (एचसीए) के अध्यक्ष ए. जगन मोहन राव और चार अन्य को धन की हेराफेरी के आरोप में गिरफ्तार किया है। सनराइजर्स हैदराबाद की शिकायत के बाद यह कार्रवाई हुई जिसमें एचसीए पर गंभीर आरोप लगे थे। मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने मामले में जांच के आदेश दिए थे जिसके बाद सीआईडी ने यह कदम उठाया। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।

पीटीआई, हैदराबाद। तेलंगाना सीआईडी ने एक सनसनीखेज कार्रवाई में हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन (एचसीए) के अध्यक्ष ए. जगन मोहन राव और चार अन्य लोगों को पैसों की हेराफेरी और कुप्रबंधन के आरोप में गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई सनराइजर्स हैदराबाद की शिकायत के बाद हुई, जिसमें एचसीए पर गंभीर आरोप लगाए गए थे।
पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार लोगों में एचसीए के कोषाध्यक्ष सी. श्रीनिवास राव, सीईओ सुनील कांते और दो अन्य शामिल हैं।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, "पांच लोगों को धन की हेराफेरी, कुप्रबंधन और अन्य आरोपों में गिरफ्तार किया गया है।"
सनराइजर्स हैदराबाद के आरोप पर एचसीए की सफाई
सनराइजर्स हैदराबाद ने 2025 आईपीएल सीजन के दौरान एचसीए पर गंभीर आरोप लगाए। फ्रेंचाइजी ने बीसीसीआई और आईपीएल गवर्निंग काउंसिल को लिखे पत्र में कहा कि एचसीए उनसे "धमकी" देकर ज्यादा मुफ्त टिकट्स की मांग कर रहा है।
फ्रेंचाइजी ने यह भी चेतावनी दी कि अगर यह सिलसिला जारी रहा तो वह अपने होम मैच किसी और राज्य में ले जा सकती है। हालांकि, एचसीए अध्यक्ष जगन मोहन राव ने इन आरोप को सिरे से खारिज किया है। उन्होंने कहा कि फ्रेंचाइजी से ऐसी कोई मांग नहीं की गई। एचसीए ने सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया और अपनी स्थिति स्पष्ट करने की कोशिश की।
सीएम रेवंत रेड्डी ने जांच के दिए थे आदेश
तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने इस मामले में हस्तक्षेप करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद की शिकायत पर जांच के आदेश दिए थे। उन्होंने क्रिकेट प्रशासनिक निकायों से इस मामले को गंभीरता से लेने और एचसीए की कथित "ब्लैकमेलिंग रणनीतियों" पर रोक लगाने की मांग की थी।
सीआईडी की यह कार्रवाई उसी जांच का नतीजा मानी जा रही है। पुलिस अब मामले की गहराई से जांच कर रही है ताकि हेराफेरी और कुप्रबंधन के सभी पहलुओं का पता लगाया जा सके।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।