Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हैदराबाद में एक ही परिवार के पांच लोगों के शव मिलने से हड़कंप, मृतकों में दो साल की बच्ची भी शामिल

    Updated: Thu, 21 Aug 2025 12:50 PM (IST)

    तेलंगाना के हैदराबाद में एक घर में पांच लोगों के शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतकों की पहचान कर्नाटक के कलबुर्गी जिले के एक परिवार के रूप में हुई है। पुलिस को आत्महत्या का संदेह है क्योंकि परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा था और उन्होंने कर्ज़ भी लिया था। मृतकों में एक 60 वर्षीय व्यक्ति उसकी पत्नी दामाद बेटी और दो साल की पोती शामिल हैं।

    Hero Image
    हैदराबाद में एक ही परिवार के पांच लोगों के शव मिलने से हड़कंप। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां पर एक घर में पांच लोगों की लाश मिली। जिसके बाद आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

    दरअसल, मृतकों की पहचान पड़ोसी राज्य कर्नाटक के कलबुर्गी जिले के निवासी के तौर पर हुई है। पुलिस के अनुसार, पूरे मामले में आत्म हत्या का संदेह है। मृतकों में एक 60 वर्षीय व्यक्ति, उसकी 55 वर्षीय पत्नी, दामाद, बेटी और दो साल की पोती शामिल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जांच में जुटे पुलिस के अधिकारी

    बता दें कि सभी लोग घर में मृत मिले हैं। घटना की जानकारी होते ही मौके पर मियापुर थाने की एक टीम मौके पर पहुंची। इस मामले में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि ऐसा संदेह है कि उन्होंने कोई जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। हालांकि, मामले की जांच की जा रही है।

    आर्थिक तंगी का सामना कर रहा था परिवार

    शुरुआती जांच के अनुसार, अधिकारियों ने बताया कि ऐसा लगता है कि व्यक्ति ने कर्ज़ लिया था और आर्थिक तंगी का सामना कर रहा था। बता दें कि परिवार 2019 में हैदराबाद आ गया था और पिछले दो साल से मक्था इलाके में किराए के मकान में रह रहा था। सभी शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल ले जाया गया है। (समाचार एजेंसी पीटीआई के इनपुट के साथ)

    यह भी पढ़ें: Meerut: कई जिलों में मास्क पहनकर महिलाओं से लूट करने वाला शातिर नावेद गिरफ्तार, मुठभेड़ के बाद पैर में लगी गोली

    यह भी पढ़ें: 'वो मुझे कह रहा था कि... तो चाकू मार दिया', अहमदाबाद के स्कूल में हत्या के आरोपी ने दोस्त को चैट में सब बता दिया