Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IIT खड़गपुर के स्प्रिंग फेस्ट ने बांधा समां, फोकस में सामाजिक, आर्थिक और शैक्षणिक समस्याएं

    By Vineet SharanEdited By:
    Updated: Fri, 19 Mar 2021 08:47 AM (IST)

    स्प्रिंग फेस्ट एशिया के बड़े उत्सवों में शुमार है जिसमें देशभर से आने वाले सैकड़ों छात्र अपने हुनर का प्रदर्शन करते हैं। स्प्रिंग फेस्ट में इस साल 12 अलग-अलग श्रेणियों में 130 से अधिक इवेंट जैसे नुक्कड़ नाटक एसएफ आइडल स्टैंड-अप कॉमेडी और पोएट्री स्लैम का आयोजन किया गया।

    Hero Image
    स्प्रिंग फेस्ट में अमाल मलिक, इंडियन ओशन बैंड, बेसजैकर्स, जे ट्रिक्स एक्स सबस्पेस द्वारा शानदार प्रस्तुति दी गई।

    नई दिल्ली, जेएनएन। कुछ महोत्सव ऐसे होते हैं, जिनका छात्रों को बेसब्री से इंतजार रहता है। ऐसा ही एक इवेंट है आईआईटी खड़गपुर का स्प्रिंग फेस्ट। आईआईटी खड़गपुर ने स्प्रिंग फेस्ट के 62वें संस्करण का आयोजन किया। संस्करण में सेलेब्रिटी लोगों के साथ छात्रों ने भी शिरकत की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्प्रिंग फेस्ट एशिया के बड़े उत्सवों में शुमार है, जिसमें देशभर से आने वाले सैकड़ों छात्र अपने हुनर का प्रदर्शन करते हैं। स्प्रिंग फेस्ट में इस साल 12 अलग-अलग श्रेणियों में 130 से अधिक इवेंट का आयोजन किया गया। इस साल फेस्ट में नुक्कड़ नाटक, एसएफ आइडल, शेक अ लेग, स्टैंड-अप कॉमेडी और पोएट्री स्लैम का आयोजन किया गया। इन आयोजनों को भारत के 20 प्रमुख शहरों- दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद, अहमदाबाद, नागपुर, पटना, लखनऊ, गुवाहाटी, इंदौर, चेन्नई और रांची में आयोजित किया गया।

    स्प्रिंग फेस्ट में इस बार अमाल मलिक, इंडियन ओशन बैंड, बेसजैकर्स, जे ट्रिक्स एक्स सबस्पेस और कई अन्य लोगों द्वारा शानदार प्रस्तुति दी गई। इवेंट में इस बार नुसरत भरूचा के साथ पैनल डिस्कशन का आय़ोजन भी किया गया। इवेंट में कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया गया।

    इस इवेंट में बीते कुछ सालों में विशाल-शेखर, अमित त्रिवेदी, शंकर-एहसान-लॉय, प्रतीक, यूफोरिया, अरमान मलिक, सचिन-जिगर जैसे कलाकार अपना जलवा बिखेर चुके हैं। इस इवेंट के माध्यम से सामाजिक जिम्मेदारियों का भी निर्वहन समय-समय पर किया जाता है। बीते साल इस इवेंट का मकसद आईआईटी खड़गपुर के पास के गांव गोपाली के लोगों के जीवन स्तर में सुधार लाना था। साथ ही ग्रामीण समुदायों के सामने आने वाली सामाजिक, आर्थिक और शैक्षणिक समस्याओं का सार्थक समाधान प्रस्तुत करना भी इसका एक मकसद था। इन सबके अलावा, इवेंट के द्वारा आईआईटी खड़गपुर और उसके आसपास के स्कूली बच्चों से जुड़े भूख के मुद्दों को मिटाना भी है।