हिमाचल और उत्तराखंड में बारिश का तांडव, यूपी-बिहार में बाढ़ का कहर जारी; पढ़ें अन्य राज्यों का हाल
Aaj Ka Mausam देश में मानसूनी हवाओं से कई राज्य प्रभावित हैं। उत्तराखंड हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश से हालात गंभीर हैं जबकि मैदानी इलाकों में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। मौसम विभाग ने जम्मू-कश्मीर उत्तराखंड और तेलंगाना के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। यूपी और बिहार में नदियां उफान पर हैं जिससे 17 लाख लोग प्रभावित हुए हैं।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मानसूनी हवाएं पूरे देश को बारिश से सराबोर कर रही हैं। उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश समेत कुछ राज्यों में भारी बारिश से प्रलय की स्थिति बन गई है, तो वहीं मैदानी राज्यों में बाढ़ के हालात बन गए हैं। मौसम विभाग के अनुसार, अभी बारिश से राहत मिलने के कोई आसार नहीं है।
मौसम विभाग ने जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड और तेलंगाना के लिए बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। इन राज्यों में भारी से बहुत भारी बारिश होने के साथ-साथ मेघगर्जन और बिजली गिरने की संभावना है।
यूपी-बिहार में कैसे रहेगा मौसम?
यूपी और बिहार में तेज बारिश के कारण नदियों का तांडव देखने को मिल रहा है। गंगा और कोसी समेत राज्यों की सभी बड़ी नदियां उफान पर हैं। बाढ़ का पानी लोगों के घरों में घुस गया है। बिहार के 12 जिलों में तकरीबन 17 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित हैं।
यूपी-बिहार में आज भी तेज बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने दोनों राज्यों में भारी बरसात का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। IMD के अनुसार, यूपी के 55 जिलों में बारिश का अलर्ट है। इनमें सहारनपुर समेत उत्तरी यूपी और पूर्वी यूपी के जिले शामिल हैं। वहीं, बिहार के 24 जिलों में भारी बारिश होने के आसार हैं।
उत्तराखंड में रेड अलर्ट
उत्तराखंड में 5 अगस्त से मौसम लगातार खराब है। मौसम विभाग ने आज भी राज्य में मूसलाधार बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। उत्तराखंड में रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है। IMD के अनुसार, आज यानी 13 अगस्त को देहरादून, टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार, ऊधमसिंहनगर, चंपावत, नैनीताल और बागेश्वर में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं, उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
#WATCH | Uttarakhand | After the disaster in Dharali Harshil, efforts are being made continuously by the teams of Uttarakhand Jal Vidyut Nigam and Irrigation Department to open the lake formed on the Bhagirathi river near the Harshil helipad in a controlled manner.
The District… pic.twitter.com/I9oo1kzlL1
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 12, 2025
हिमाचल प्रदेश में फ्लैश फ्लड्स की आशंका
हिमाचल प्रदेश में बारिश और भूस्खलन से अब तक 240 लोगों की मौत हो चुकी है। मौसम विभाग ने 15 अगस्त तक हिमाचल के 5 जिलों में कुल्लू, ऊना, हमीरपुर, चंबा और सोलन में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है। साथ ही किन्नौर, लाहुल और स्पीति में फ्लैश फ्लड आने की भी आशंका है।
दिल्ली समेत 7 राज्यों में ऑरेंज अलर्ट
दिल्ली एनसीआर में भी मौसम विभाग ने बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा मध्य प्रदेश, झारखंड, छत्तीसगढ़, ओडिशा, महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश के कुछ इलाकों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। पश्चिमी राजस्थान, गुजरात और गोवा के आसपास कुछ हिस्सों को छोड़कर बारी राज्यों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।