Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिलीप बिल्डकान से जुड़े स्थानों पर आयकर की कार्रवाई, अमृतसर की टीम ने की जांच 

    Updated: Tue, 14 Oct 2025 02:00 AM (IST)

    आयकर विभाग ने भोपाल में दिलीप बिल्डकान लिमिटेड और सहयोगियों के ठिकानों पर छापा मारा। अमृतसर की टीम ने दस्तावेजों की जांच की और पूछताछ की। घोषित आय से अधिक संपत्ति का आकलन किया जाएगा। भोपाल आयकर टीम को कार्रवाई की जानकारी नहीं थी। सुरक्षा के लिए मप्र विशेष सशस्त्र बल की मदद ली गई। दिलीप सूर्यवंशी से संपर्क नहीं हो पाया।

    Hero Image

    इनकम टैक्स की रेड से मची खलबली।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आयकर विभाग की टीम ने सोमवार को भोपाल में दिलीप बिल्डकान लिमिटेड (डीबीएल) और उससे जुड़े सहयोगियों से संबंधित स्थानों पर कार्रवाई की। कंपनी के मालिक दिलीप सूर्यवंशी हैं।

    अमृतसर से आई अलग-अलग टीमों ने दस्तावेज लिए व पूछताछ की। जब्त दस्तावेजों की जांच में घोषित आय से अधिक संपत्ति का आकलन किया जाएगा। इसी आधार पर आयकर विभाग आगे की कार्यवाही करेगा।

    अमृतसर की टीम ने नहीं लगने दी भोपाल की टीम को भनक

    कार्रवाई सोमवार सुबह से शुरू हुई, पर इसकी भनक भोपाल आयकर टीम को नहीं लगी। कार्रवाई के दौरान आयकर की टीमों ने सुरक्षा के लिए मप्र विशेष सशस्त्र बल की मदद ली, जबकि आमतौर पर अर्धसैनिक बलों को सुरक्षा में लगाया जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एमपी आयकर के अधिकारियों ने नहीं की पुष्टि

    कार्रवाई की जानकारी मप्र के आयकर अधिकारियों को नहीं थी, इस कारण उन्होंने इसकी पुष्टि नहीं की है। इस संबंध में दिलीप सूर्यवंशी से भी बात करने की कोशिश पर उनसे संपर्क नहीं हो पाया।

    यह भी पढ़ें: जहरीला कफ सीरप बनाने वाली कंपनियों पर ED का एक्शन, कई स्थानों पर छापामारी