79th Independence Day 2025 LIVE: PM मोदी ने किया राष्ट्रीय सुरक्षा कवच 'सुदर्शन चक्र' का एलान, कहा- 10 साल में सुरक्षित होगा देश का हर अहम ठिकाना
79th Independence Day 2025 LIVE Updates भारत आज अपने 79वें स्वतंत्रता दिवस के जश्न में डूबा हुआ है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के लाल किले से लगातार 12वीं बार देश को संबोधित किया। फ्लाइंग ऑफिसर रशिका शर्मा राष्ट्रीय ध्वज फहराने में प्रधानमंत्री की सहायता कर रहीं थीं। वहीं, इस दौरान 21 तोपों की सलामी भी दी गई। पीएम मोदी ने 103 मिनट लंबा भाषण दिया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 79वें स्वतंत्रता दिवस पर नई दिल्ली के लाल किले पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया और राष्ट्र के नाम अपना लगातार 12वां संबोधन दिया। इस दौरान पीएम मोदी भगवा पगड़ी और भगवा रंग की सदरी पहने नजर आए।
पीएम मोदी ने 103 मिनट लंबा संबोधन देश के नाम दिया। बता दें पीएम मोदी लाल किले की प्राचीर से सबसे अधिक बार तिरंगा फहराने वाले तीसरे प्रधानमंत्री हैं।
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कई बड़ी योजनाओं का भी एलान किया। पीएम ने प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना और जीएसटी रिफार्म का एलान किया है।
इस वर्ष का विषय 'नया भारत' है। इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस समारोह में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का भी जश्न मनाया जा रहा है। 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद भारत की सैन्य प्रतिक्रिया, ऑपरेशन सिंदूर की योजना और क्रियान्वयन में शामिल वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों को 79वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर सम्मानित किया गया।
आज 79वें स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले से 12वीं बार देश को संबोधित किया। उन्होंने आत्मनिर्भरता पर जोर दिया और युवाओं के लिए PM विकसित भारत रोजगार योजना की घोषणा की। मोदी ने युवाओं को आत्मनिर्भर बनने और वोकल फॉर लोकल को साकार करने का मंत्र दिया। उन्होंने कहा कि हमें अपनी लकीर लंबी करनी है और वैश्विक प्रतिस्पर्धा में आगे बढ़ना है
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे शुक्रवार को लाल किले पर आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल नहीं हुए। विपक्षी दल या दोनों नेताओं की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। हालांकि दोनों नेताओं ने सोशल मीडिया पर देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी।
Wishing all Indians a happy 79th Independence Day! On this day, let us renew our pledge to our freedom, forged by the indomitable spirit of Atmanirbharta — the spirit to innovate, to discover, to build. From mighty bridges to modern ports, from our laboratories to our skies, may… pic.twitter.com/g0Tnl07VVn
— Gautam Adani (@gautam_adani) August 15, 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले पर स्वतंत्रता दिवस समारोह में अपने संबोधन के समापन के बाद विशेष अतिथि छात्रों से मुलाकात की।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi met students, who were special guests at #IndependenceDay celebrations at the Red Fort, after concluding his address. pic.twitter.com/vHEykLoTRt
— ANI (@ANI) August 15, 2025
पीएम नरेंद्र मोदी ने इस साल 15 अगस्त के मौके पर 103 मिनट लंबा भाषण दिया। उन्होंने पिछले साल 98 मिनट लंबा भाषण दिया था।
पीएम मोदी ने कहा, "देश सुदर्शन चक्र मिशन लॉन्च करने जा रहा है। ये सुदर्शन चक्र पावरफुल वेपन सिस्टम होगा, जो दुश्मन के हमले को ध्वस्त तो करेगा ही लेकिन साथ ही कई गुना ज्यादा दुश्मन पर हिटबैक भी करेगा। हम सुदर्शन चक्र मिशन को अगले दस साल में प्रखरता से आगे बढ़ाएंगे. इसके तहत 2035 तक देश के सभी महत्वपूर्ण स्थलों को इस राष्ट्रीय सुरक्षा कवच से कवर किया जाएगा। इस सुरक्षा का कवच लगातार विस्तार होता जाएगा।
पीएम मोदी बोले, "देश का हर नागरिक सुरक्षित महूसस करे। इसके लिए मैं 2035 तक इस राष्ट्रीय सुरक्षा कवच का विस्तार देना चाहता हूं इसलिए श्रीकृष्ण से प्रेरणा पाकर हमने सुदर्शन चक्र की राह को चुना है"
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सीमावर्ती इलाकों में डेमोग्राफी बदल रही है। उन्होंने कहा, हम अपना देश घुसपैठियों के हवाले नहीं कर सकते। घुसपैठिए, आदिवासियों को भ्रमित करते हैं। वे आदिवासियों की रोजी-रोटी छीन रहे हैं। मैं देश को इस चुनौती से आगाह करना चाहता हूं। हमने इसके लिए हाई पावर डेमोग्राफी मिशन शुरू करने का फैसला किया है।
लाल किले की प्राचीर से बोलेते हुए पीएम मोदी ने कहा, "आज से 100 साल पहले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) का जन्म हुआ। सेवा, समर्पण, संगठन और अनुशासन आरएसएस की पहचान रही है। आरएसएस मां भारती के कल्याण का लक्ष्य लेकर चला है। यह दुनिया का सबसे बड़ा एनजीओ है। इसका 100 साल का इतिहास है। मैं आज लाल किले की प्राचीर से आरएसएस की 100 साल की इस यात्रा में सभी स्वयंसेवियों को नमन करता हूं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में कहा, "किसानों की मेहनत रंग ला रही हैं। उत्तम और उन्नत खाद, पानी, बीज उपलब्ध है। हम दुनिया के दूसरे सबसे बड़े मछली और सब्जी उत्पादक हैं। हमारे उत्पाद दुनिया के बाजार में छाए हैं। किसानों को फसल बीमा का भरोसा है। पीएम धन-धन्य कृषि योजना जिनमें देश के 100 एस्पिरेशन जिले होंगें, वहां किसानों को मदद मिलेगी।"
पीएम ने कहा, "मोदी दीवार किसानों, मछुआरों और कामगार नागरिकों के हित में बनकर खड़ी है। सरकार फाइलों में नहीं देश के नागरिकों की लाइफ में चलनी चाहिए। सरकार की योजनाएं तो पहले भी आती थीं। हमने उनको जमीन पर उतारा है। हमने लोगों के विश्वास जगाया। आयुष्मान भारत योजना ने बीमारियों और स्वस्थ जीवन के भरोसे से जीना सिखाया है। पीएम स्वनिधि योजना बदलाव की धारा को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचा रही हैं।"
पीएम मोदी ने कहा, "हमें नेक्स्ट जेनरेशन रिफॉर्म के लिए टास्क फोर्स बनाने का फैसला किया है। हमारा मकसद अब हर तरह का सुधार है। इस दिवाली में आपकी डबल दिवाली करने वाला हूं। बड़ा तोहफा देशवासियों को मिलने वाला है। समय की मांग है कि जीएसटी की दरों की समीक्षा हो। हम नई जेनरेशन का जीएसटी रिफॉर्म लेकर आ रहे हैं। इससे सामान्य लोगों के लिए टैक्स कम होगा। जीएसटी की दरें भारी मात्रा में कम होंगी।"
पीएम मोदी ने नई आबादी के लिए बड़े तोहफा की घोषणा की है। पीएम मोदी ने कहा, "देश की युवाओं के लिए 1 लाख करोड़ रुपये की योजना शुरू कर रहे हैं। आज से ही प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना शुरू कर रहे हैं। इस योजना के तहत निजी क्षेत्र में पहली नौकरी पाने वाले को 15000 रुपये की राशि दी जाएगी।"
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आज मैं युवा वैज्ञानिकों, प्रतिभाशाली युवाओं, इंजीनियरों, पेशेवरों और सरकार के सभी विभागों से आग्रह करता हूं कि हमारे पास अपने स्वयं के मेड इन इंडिया लड़ाकू विमानों के लिए जेट इंजन होने चाहिए।"
प्रधानमंत्री मोदी ने आत्मनिर्भर बनने के लिए हमें बेस्ट होना है। यही समय की मांग है इसलिए मैं आज बार-बार आग्रह कर रहा हूं और देश के सभी इंफ्यूलएंसर्स से कहना चाहता हूं कि आइए, ये किसी राजनतीकि दल का एजेंडा नहीं है। भारत हम सबका है।
पीएम ने कहा, "हमें मिलकर वोकल फॉर लोकल मंत्र को साकार करना है। आने वाला युग EV का है दाम कम, दम ज्यादा का मंत्र होना चाहिए। हमें प्रॉडक्शन की लागत भी घटानी होगी।"
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत 2047 में, जब उसकी आजादी के 100 साल पूरे होंगे, विकसित भारत बनने की दिशा में काम कर रहा है। इस प्रतिबद्धता को पूरा करने के लिए, भारत हर क्षेत्र में एक आधुनिक पारिस्थितिकी तंत्र तैयार कर रहा है, जो हमारे देश को आत्मनिर्भर बनाएगा।
प्रधानमंत्री मोदी ने लाल किले से कहा, "हम परमाणु ऊर्जा के क्षेत्र में विकास कर रहे हैं। 10 नए न्यूक्लियर रिएक्टर बनाने का काम जारी है। परमाणु ऊर्जा की क्षमता को 10 गुना तक बढ़ाएंगे। इस सेक्टर में निजी क्षेत्र के लिए रास्ते खुल गए हैं।"
पीएम मोदी ने कहा कि सेमीकंडक्टर बनाने का कारखाना लगाने की योजना 50-60 साल पहले आई लेकिन फाइलें अटक, लटक और भटक गई।
पीएम मोदी बोले, "50 साल पहले सेमीकंडक्टर की फाइल दब गई थी। लेकिन अब मेड इन इंडिया सेमीकंडक्टर बाजार में आएगा। छह यूनिट बन गई हैं और चार और सेमीकंडक्टर प्लान को हरी झंडी दी गई है। लेकिन इस साल के अंत तक भारत की बनी हुई, भारत में बनी हुई भारत के लोगों द्वारा बनी हुई सेमीकंडक्टर चिप्स बाजार में आ जाएंगी।"
पीएम मोदी ने पाकिस्तान की नापाक हरकतों को लेकर कहा, "15 अगस्त का विशेष महत्व भी देख रहा हूं। आज मुझे लाल किले की प्राचीर से ऑपरेशन सिंदूर के वीर जांबाजों को सैल्यूट करने का अवसर मिला। हमारे वीर सैनिकों ने दुश्मनों को उनकी कल्पना से परे सजा दी और पहलगाम में सीमापार से आतंकियों ने आकर जिस तरह कत्लेआम किया। धर्म पूछ-पूछकर लोगों को मारा गया। पत्नी के सामने पति को गोलियां, बच्चों के सामने पिता को मौत के घाट उतार दिया गया। पूरा हिंदुस्तान आक्रोश से भरा हुआ है।"
पीएम मोदी ने कहा, "ऑपरेशन सिंदूर उसी आक्रोश की अभिव्यक्ति है। पाकिस्तान में हुई तबाही इतनी बड़ी है, रोज नए खुलासे हो रहे हैं। हमारा देश कई दशकों से आतंक को झेलता आया है। देश के सीने को झलनी कर दिया गया है। हमने आतंक को और आतंकी को पालने-पोसने वालों को ताकत देने वालों को अब हम अलग-अलग नहीं मानेंगे। वो मानवता के समान दुश्मन हैं। उनमें कोई फर्क नहीं है। भारत ने तय कर लिया है कि न्यूक्लियर की धमकियों को अब हम सहने वाले नहीं है। न्यूक्लियर ब्लैकमेल लंबे अर्से से हो रही है। लेकिन हम इसे नहीं सहेंगे। हमारे वीर सैनिकों ने दुश्मनों को उनकी कल्पना से परे सजा दी है।"
लाल किले की प्राचीर से पीएम मोदी ने कहा कि भारत ने तय किया है खून और पानी साथ-साथ नहीं बहेंगे। भारतीय नदियों का पानी दुश्मनों को सींच रहा है। हिंदुस्तान को उसके हक का पानी मिलेगा। इस पर हिंदुस्तान के किसानों का हक है।
लाल किले से पीएम मोदी ने कहा कि आजादी का पर्व संकल्पों का पर्व है। एकता की भावना को देश मजबूती दे रहा है। संविधान प्रकाश स्तंभ बन देश को प्रकाश दे रहा है। ये सामूहिक सिद्धियों का पर्व है। लाल किले पर आज कई विशेष महानुभाव उपस्थित हैं। हमने धारा 370 की दीवार गिराकर डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को सच्ची श्रद्धांजलि दी है।
पीएम मोदी ने कहा, "आजादी का ये महापर्व, 140 करोड़ संकल्पों का पर्व है। आजादी का ये पर्व सामूहिक सिद्धियों के गौरव का पल है। हर हृदय उमंग से भरा हुआ है। देश एकता की भावना को निरंतर मजबूती दे रहा है।"
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल किले की प्राचीर से तिरंगा फहराने के बाद देश को संबोधित कर रहे हैं। देश को लगातार 12वीं बार संबोधित करते हुए कहा कि आज देश के 140 करोड़ देशवासी तिरंगे के रंग में रंगे हुए हैं। भारत के हर कोने से चाहे रेगिस्तान हो या हिमालय की चोटियां, समुंदर के तट हो या घनी आबादी वाले क्षेत्र हर तरफ से एक ही गूंज है, एक ही जयकारा है- हमारी प्राण से भी प्यारी मातृभूमि का जयगान है।
LIVE: PM Shri @narendramodi addresses the nation on 79th Independence Day from Red Fort. #IndependenceDay2025 https://t.co/IQRY6nhUi0
— BJP (@BJP4India) August 15, 2025
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 79वें स्वतंत्रता दिवस पर राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने स्वतंत्रता दिवस 2025 पर दिल्ली स्थित अपने आवास पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया।
#WATCH | Defence Minister Rajnath Singh hoists the National Flag at his residence in Delhi, on #IndependenceDay2025 pic.twitter.com/wzNyB6eQR0
— ANI (@ANI) August 15, 2025
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दिल्ली स्थित अपने आवास पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया।
#WATCH | Union Minister Shivraj Singh Chouhan hoists the National Flag at his residence in Delhi, on #IndependenceDay2025 pic.twitter.com/XM6zq4Q6nM
— ANI (@ANI) August 15, 2025
लाल किले के संबोधन से पहले पीएम मोदी ने एक्स पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं और उन्होंने ‘विकसित भारत’ का विजन साझा किया। उन्होंने एक्स पर लिखा कि आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। मेरी कामना है कि यह सुअवसर सभी देशवासियों के जीवन में नया जोश और नई स्फूर्ति लेकर आए, जिससे विकसित भारत के निर्माण को नई गति मिले। जय हिंद!
आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। मेरी कामना है कि यह सुअवसर सभी देशवासियों के जीवन में नया जोश और नई स्फूर्ति लेकर आए, जिससे विकसित भारत के निर्माण को नई गति मिले। जय हिंद!
— Narendra Modi (@narendramodi) August 15, 2025
केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने स्वतंत्रता दिवस 2025 पर दिल्ली स्थित अपने आवास पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया।
#WATCH | Union Minister Manohar Lal Khattar hoists the National Flag at his residence in Delhi, on #IndependenceDay2025 pic.twitter.com/Kl1jAwdj2q
— ANI (@ANI) August 15, 2025
गुजरात में 60 साल बाद स्वतंत्रता दिवस पर सूरत के पाकिस्तान मोहल्ले का नाम बदलकर हिंदुस्तान मोहल्ला कर दिया गया।
#WATCH सूरत (गुजरात): 60 साल बाद स्वतंत्रता दिवस पर सूरत के 'पाकिस्तान मोहल्ले' का नाम बदलकर 'हिंदुस्तान मोहल्ला' कर दिया गया। (14.08)
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 14, 2025
भाजपा विधायक पूर्णेश मोदी ने कहा, "15 अगस्त 1947 में हमको आजादी तो मिली लेकिन देश का बटवारा और विभाजन हुआ। लेकिन 15 अगस्त 1947 के पहले जो हमारे… pic.twitter.com/n1GbzT7C53
79वां स्वतंत्रता दिवस समारोह शुरू होने से पहले परेड रिहर्सल किया जा रहा है।
#WATCH दिल्ली: 79वां स्वतंत्रता दिवस समारोह शुरू होने से पहले परेड रिहर्सल किया जा रहा है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 15, 2025
वीडियो लाल किले से है। pic.twitter.com/JxHYO8Yit6
लाल किले और उसके आसपास के इलाकों में सुरक्षा के अभूतपूर्व इंतजाम किए गए हैं।11,000 से अधिक सुरक्षा कर्मी और 3,000 ट्रैफिक पुलिसकर्मी तैनात हैं।
भारत आज अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस मनाने की तैयारी में है, इसलिए दिल्ली में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। प्रधानमंत्री मोदी स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित करेंगे।
ग्रामीण परिवर्तन में उनके अग्रणी योगदान के सम्मान में, 26 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 85 ग्राम सरपंचों को लाल किले पर आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह में विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को 12 वीं बार स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्र को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री के तौर पर नरेन्द्र मोदी लाल किले पर झंडा फहराने के मामले में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का रिकॉर्ड तोड़ेंगे।