Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    95 महिला सरपंच को लाल किले पर मिलेगा सम्‍मान, इनके के किस काम के मुरीद हुए मोदी?

    Updated: Wed, 13 Aug 2025 09:09 PM (IST)

    Independence Day Panchayat Representatives as Special Guests स्वतंत्रता दिवस समारोह में देशभर से 200 पंचायत प्रतिनिधियों को विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है। ये प्रतिनिधि उन पंचायतों से हैं जिन्होंने मोदी सरकार की नौ प्रमुख योजनाओं में से कम से कम छह को 90% से अधिक सफलता के साथ लागू किया है।

    Hero Image
    Independence Day 2025: लाल किले से दिखेगा विकसित भारत; धरातल पर नजर आयेगी विकास और महिला सशक्तीकरण की तस्वीर

    जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। केंद्रीय योजनाओं का लाभ अंतिम पायदान तक पहुंचाने में सरकार कितनी सफल हो पा रही है, इसकी पुष्टि और प्रदर्शन के लिए लाल किले को मंच बनाया गया है।

    इस बार स्वतंत्रता दिवस समारोह में देशभर से ऐसे 200 पंचायत प्रतिनिधि विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होने जा रहे हैं, उन्हें मोदी सरकार की नौ प्रमुख योजनाओं में से कम से छह योजनाओं को 90 प्रतिशत या उससे अधिक लागू कर ग्रामीणों को लाभ पहुंचाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इनमें लगभग 50 प्रतिशत महिलाओं की भागीदारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'वीमन लेड डेवलपमेंट' के आहृवान को भी फलीभूत करती दिखाई देगी।

    स्वतंत्रता दिवस समारोह में केंद्र सरकार ने पंचायतों को भी मजबूत प्रतिनिधित्व देना शुरू किया है। पिछले वर्ष भी केंद्रीय योजनाओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाली पंचायतों के प्रतिनिधियों को बुलाया गया था और इस बार भी पंचायतों के निर्वाचित प्रतिनिधियों को सरकार विकासदूत या विकास के प्रतीक के रूप में देश के सामने प्रदर्शित करना चाहती है।

    पंचायती राज मंत्रालय सूत्रों ने बताया कि सरकार ने इसके लिए कई माह पहले से तैयारी शुरू कर दी थी। कई स्तर से यह सत्यापन कराया गया कि ऐसी कौन-कौन सी पंचायतें हैं, जहां केंद्र सरकार की प्रमुख नौ योजनाओं में से कम से कम छह को 90 प्रतिशत लागू किया जा चुका हो।

    सत्यापन के बाद यह निर्णय राज्यों पर छोड़ा गया कि उन चयनित पंचायतों में से किन-किन प्रतिनिधियों को स्वतंत्रता समारोह में शामिल होने के लिए भेजना चाहते हैं। राज्यों के आकार और जनसंख्या के आधार पर प्रति राज्य प्रतिनिधियों की संख्या निर्धारित की गई थी। इस तरह से देशभर से कुल 210 प्रतिनिधियों का चयन हुआ, लेकिन अंतिम रूप से 200 के आने की पुष्टि हुई है।

    खास बात यह है कि ऐसी पंचायतों पर विशेष फोकस किया गया, जिनका नेतृत्व महिला जनप्रतिनिधि कर रही हैं और उन्होंने अपनी नेतृत्व क्षमता से ग्रामीण विकास की नई तस्वीर पेश की हो।

    इस प्रक्रिया के तहत कुल 95 महिला प्रतिनिधियों का चयन हुआ है। यह सभी विशिष्ट अतिथि अपने जीवनसाथी या किसी परिजन के साथ समारोह में भाग लेंगे। उससे पहले 14 अगस्त को केंद्रीय पंचायतीराज मंत्री ललन सिंह और राज्य मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल द्वारा इन्हें सम्मानित भी किया जाएगा।

    किन योजनाओं का देखा गया प्रदर्शन?

    • हर घर जल योजना
    • प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण)
    • मिशन इंद्रधनुष
    • प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना
    • प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना
    • पीएम विश्वकर्मा योजना
    • सक्षम आंगनबाड़ी एवं पोषण-2.0
    • किसान क्रेडिट कार्ड योजना
    • पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना