जयशंकर से मिलने से ट्रंप ने कर दिया था मना? विदेश मंत्रालय ने खोली दावे की पोल; जानिए पूरा मामला
भारत के विदेश मंत्रालय ने उन खबरों का खंडन किया है जिनमें दावा किया गया था कि व्हाइट हाउस ने विदेश मंत्री एस जयशंकर के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मिलने के अनुरोध को अस्वीकार कर दिया था। मंत्रालय ने इसे फर्जी खबर बताया। जयशंकर अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो के निमंत्रण पर अमेरिका की आधिकारिक यात्रा पर थे।

एएनआई, नई दिल्ली। भारत ने शुक्रवार को उन दावों का खंडन किया है कि विदेश मंत्री एस जयशंकर के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मिलने के अनुरोध को व्हाइट हाउस ने उनके व्यस्त कार्यक्रम के कारण अस्वीकार कर दिया।
विदेश मंत्रालय ने इसे 'फर्जी खबर' करार दिया। विदेश मंत्रालय का यह बयान एक्स पर एक यूजर द्वारा दावा किए जाने के बाद आया कि व्हाइट हाउस ने जयशंकर के ट्रंप से मिलने के अनुरोध को उनके व्यस्त कार्यक्रम के कारण अस्वीकार कर दिया।
दो जुलाई तक आधिकारिक यात्रा पर थे जयशंकर
जयशंकर अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो के निमंत्रण पर 30 जून से दो जुलाई तक अमेरिका की आधिकारिक यात्रा पर थे। इस यात्रा के दौरान उन्होंने क्वाड विदेश मंत्रियों की बैठक में भाग लिया था।
एक्स पोस्ट में जयशंकर ने कहा, 'वाशिंगटन डीसी में क्वाड विदेश मंत्रियों की एक बेहतरीन बैठक समाप्त हुई। चर्चा की गई कि समकालीन अवसरों और चुनौतियों पर क्वाड को और अधिक केंद्रित और प्रभावशाली कैसे बनाया जाए। आज की बैठक हिंद प्रशांत में रणनीतिक स्थिरता को मजबूत करेगी और इसे स्वतंत्र और खुला बनाए रखेगी।'
जयशंकर ने बैठक के दौरान रूबियो से मुलाकात की और सुरक्षा, महत्वपूर्ण प्रौद्योगिकियों, कनेक्टिविटी, ऊर्जा और गतिशीलता के क्षेत्र में दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय साझेदारी पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि उन्होंने क्षेत्रीय और वैश्विक विकास पर दृष्टिकोण साझा किए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।