Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या भारत ने अमेरिका के साथ हथियारों की डील पर रोक लगाई? रक्षा मंत्रालय ने बताया सच

    Updated: Fri, 08 Aug 2025 07:07 PM (IST)

    भारत सरकार ने अमेरिका के साथ डिफेंस डील को रोकने के दावों को खारिज करते हुए इन खबरों को झूठा बताया है। इससे पहले समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने भारतीय अफसरों के हवाले से दावा किया था कि भारत ने अमेरिका से नए हथियार और विमान खरीदने की योजना रोक दी है

    Hero Image
    भारत सरकार ने कहा है कि रिपोर्ट्स गलत और झूठी हैं। (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत सरकार ने अमेरिका के साथ डिफेंस डील को रोकने के दावों को खारिज कर दिया है। ये जानकारी न्यूज एजेंसी ANI ने डिफेंस मिनिस्ट्री के सूत्रों के हवाले से दी है। इसमें बताया गया कि ये रिपोर्ट्स गलत और झूठी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डिफेंस मंत्रालय के अधिकारी ने कहा, "भारत की ओर से अमेरिका के साथ रक्षा खरीद संबंधी बातचीत रोकने की खबरें झूठी और मनगढ़ंत हैं। यह स्पष्ट किया जाता है कि खरीद के विभिन्न मामलों में मौजूदा प्रक्रियाओं के अनुसार प्रगति हो रही है।"

    इससे पहले न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने अपनी रिपोर्ट में 3 भारतीय अफसरों के हवाले से दावा किया था कि भारत ने अमेरिका से नए हथियार और विमान खरीद की योजना रोक दी है।

    रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय रक्षा मंत्री आने वाले हफ्तों में डिफेंस डील के लिए अमेरिका जाने वाले थे, लेकिन टैरिफ विवाद की आंच इस दौरे पर आ गई और दौरा टल गया।

    भारत के जखीरे में कितने अमेरिका हथियार?

    भारत के जखीरे में कितने अमेरिका हथियार?
    पी-81 पोसाइडन
    एस-61 सी किंग
    एमक्यू-9बी सी/स्काईगार्डियन
    एफ404 टर्बोफैन फाइटर इंजन
    एएच-64 अपाचे
    सीएच-47 चिनूक
    सी-130 हरक्यूलिस
    सी-17 ग्लोबमास्टर
    एमएच-60आर सीहॉक
    एजीएम-114 हेलफायर
    डब्ल्यूजीयू-59 एयर टू सरफेस रॉकेट
    स्टिंगर पोर्टेबल सरफेस टू एयर मिसाइल
    आईएनएस जलाश्व
    फायर फाइंडर काउंटर बैटरी रडार
    एम-777 टोड 155 एमएम होवित्जर
    एम-982 एक्सकैलिबर गाइडेड आर्टिलरी शेल्स
    सिग सॉर सिग 716 असॉल्ट राइफल
    जीबीयू-97 गाइडेड बम
    जेडैम प्रीसिजन गाइडेड बम
    जीबीयू-39 गाइडेड ग्लाइड बम
    मार्क-54 एएसडब्ल्यू टॉरपीडो
    हारपून एंटी शिप मिसाइल

    रॉयटर्स की रिपोर्ट में क्या था दावा?

    अमेरिकी समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने 'ट्रम्प के टैरिफ के बाद भारत ने अमेरिकी हथियार खरीदने की योजना रोक दी' हेडलाइन से एक रिपोर्ट छापी है।

    इस रिपोर्ट में कहा गया अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप के 50 प्रतिशत टैरिफ लगाए जाने के बाद भारत में असंतोष देखने को मिल रहा है। इसलिए भारत सरकार ने नए अमेरिकी हथियार और विमान खरीदने की अपनी योजना को स्थगित कर दिया है।

    यह भी पढ़ें: हाईकोर्ट में तलाक की अर्जी लेकर पहुंचा शख्स, जज ने उसकी पत्नी की तारीफ में पढ़े कसीदे; बोले- ये आदर्श वाइफ