क्या भारत ने अमेरिका के साथ हथियारों की डील पर रोक लगाई? रक्षा मंत्रालय ने बताया सच
भारत सरकार ने अमेरिका के साथ डिफेंस डील को रोकने के दावों को खारिज करते हुए इन खबरों को झूठा बताया है। इससे पहले समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने भारतीय अफसरों के हवाले से दावा किया था कि भारत ने अमेरिका से नए हथियार और विमान खरीदने की योजना रोक दी है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत सरकार ने अमेरिका के साथ डिफेंस डील को रोकने के दावों को खारिज कर दिया है। ये जानकारी न्यूज एजेंसी ANI ने डिफेंस मिनिस्ट्री के सूत्रों के हवाले से दी है। इसमें बताया गया कि ये रिपोर्ट्स गलत और झूठी हैं।
डिफेंस मंत्रालय के अधिकारी ने कहा, "भारत की ओर से अमेरिका के साथ रक्षा खरीद संबंधी बातचीत रोकने की खबरें झूठी और मनगढ़ंत हैं। यह स्पष्ट किया जाता है कि खरीद के विभिन्न मामलों में मौजूदा प्रक्रियाओं के अनुसार प्रगति हो रही है।"
इससे पहले न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने अपनी रिपोर्ट में 3 भारतीय अफसरों के हवाले से दावा किया था कि भारत ने अमेरिका से नए हथियार और विमान खरीद की योजना रोक दी है।
रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय रक्षा मंत्री आने वाले हफ्तों में डिफेंस डील के लिए अमेरिका जाने वाले थे, लेकिन टैरिफ विवाद की आंच इस दौरे पर आ गई और दौरा टल गया।
The news reports on India pausing the talks related to defence purchases with the US are false and fabricated. It is clarified that the various cases of procurement are being progressed as per the extant procedures: Defence Ministry officials pic.twitter.com/2GalSZ59iU
— ANI (@ANI) August 8, 2025
table {
width: 50%;
border-collapse: collapse;
margin: 20px auto;
font-family: Arial, sans-serif;
}
th, td {
border: 1px solid #ddd;
padding: 8px;
text-align: center;
}
th {
background-color: #f2f2f2;
font-weight: bold;
}
tr:nth-child(even) {
background-color: #f9f9f9;
}
tr:hover {
background-color: #f5f5f5;
}
भारत के जखीरे में कितने अमेरिका हथियार? |
---|
पी-81 पोसाइडन |
एस-61 सी किंग |
एमक्यू-9बी सी/स्काईगार्डियन |
एफ404 टर्बोफैन फाइटर इंजन |
एएच-64 अपाचे |
सीएच-47 चिनूक |
सी-130 हरक्यूलिस |
सी-17 ग्लोबमास्टर |
एमएच-60आर सीहॉक |
एजीएम-114 हेलफायर |
डब्ल्यूजीयू-59 एयर टू सरफेस रॉकेट |
स्टिंगर पोर्टेबल सरफेस टू एयर मिसाइल |
आईएनएस जलाश्व |
फायर फाइंडर काउंटर बैटरी रडार |
एम-777 टोड 155 एमएम होवित्जर |
एम-982 एक्सकैलिबर गाइडेड आर्टिलरी शेल्स |
सिग सॉर सिग 716 असॉल्ट राइफल |
जीबीयू-97 गाइडेड बम |
जेडैम प्रीसिजन गाइडेड बम |
जीबीयू-39 गाइडेड ग्लाइड बम |
मार्क-54 एएसडब्ल्यू टॉरपीडो |
हारपून एंटी शिप मिसाइल |
रॉयटर्स की रिपोर्ट में क्या था दावा?
अमेरिकी समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने 'ट्रम्प के टैरिफ के बाद भारत ने अमेरिकी हथियार खरीदने की योजना रोक दी' हेडलाइन से एक रिपोर्ट छापी है।
इस रिपोर्ट में कहा गया अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के 50 प्रतिशत टैरिफ लगाए जाने के बाद भारत में असंतोष देखने को मिल रहा है। इसलिए भारत सरकार ने नए अमेरिकी हथियार और विमान खरीदने की अपनी योजना को स्थगित कर दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।